बीसीसीआई ने इंग्लैंड ए टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला ए टीम का ऐलान कर दिया. केरल की मिन्नू मणि को कप्तानी दी गई है. यह सीरीज 29 नवंबर से शुरू होगी. भारत ‘ए’ महिला टीम इंग्लैंड ‘ए’ के खिलाफ 29 नवंबर, एक और तीन दिसंबर को तीन टी20 मैच खेलेगी. यह सभी मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. इंग्लैंड ने अभी तक इस सीरीज के लिए अपनी स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. हालांकि उसने ओमान में लगने वाले कैंप के लिए युवा चेहरों का चयन किया है. यह सीरीज भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के टेस्ट, वनडे और टी20 में टकराने से ठीक पहले होगी.
ADVERTISEMENT
23 साल की मिन्नू ऑफ स्पिनर हैं. वह भारत ‘ए’ महिला टीम का नेतृत्व करने वाली केरल की पहली खिलाड़ी हैं. उत्तरी केरल के वायनाड जिले की रहने वाली मिन्नू ने भारत के लिए चार मैचों में पांच विकेट लिए हैं. उन्होंने इस साल जुलाई में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह हांगझू एशियाई खेलों में भारत की स्वर्ण पदक विजेता महिला टीम का भी हिस्सा थीं.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय ए टीम में उन खिलाड़ियों को चुना गया है जो अभी तक भारत की ओर बहुत कम खेली हैं या फिर खेलने की दावेदार हैं. इस टीम में अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली खिलाड़ी भी शामिल हैं. इनमें मन्नत कश्यप, गोंगाडी तृषा के नाम आते हैं.
भारत ‘ए’ महिला टीम
सी मिन्नू मणि (कप्तान), कनिका आहूजा, उमा छेत्री, श्रेयंका पाटिल, गोंगाडी तृषा, वृंदा दिनेश, जी दिव्या, आरुषि गोयल, दिशा कसाट, राशि कनौजिया, मन्नत कश्यप, अनुषा बरेड्डी, मोनिका पटेल, जी काशवी, जिन्तिमणि कलिता, प्रकाशिका नाइक.
इंग्लैंड महिला ए स्क्वॉड (ओमान ट्रेनिंग कैंप)
हॉली आर्मिटेज, हेना बेकर, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, जॉर्जिया डेविस, चार्ली डीन, टेश फरांट, लॉरेन फाइलर, महिका गौर, किर्स्टी गॉर्डन, लिबर्टी हीप, फ्रेया केंप, एम्मा लैंब, रयाना मैक्डॉनल्ड गे, केलिया मूर, सॉफी मनरो, ग्रेस पॉट्स, ग्रेस स्क्रीवंस, रिहाना साउथबी, मेडी विलियर्स और इसी वॉन्ग.
ये भी पढ़ें
IND A vs ENG A: इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस नए खिलाड़ी को मिली कप्तानी
IPL 2024: हार्दिक पंड्या क्या गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस में जाएंगे?
पाकिस्तान के धुरंधर खिलाड़ी ने छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट, बाबर आजम के कप्तान बनने के बाद नहीं मिल रहे थे मौके