भारत-बांग्‍लादेश मैच से पहले खलबली मचाने वाली खबर, ग्‍वालियर में धारा 163 लागू, बैनर, पोस्‍टर, कट आउट लगा बैन, जानें पूरा माजरा

भारत और बांग्‍लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच छह अक्‍टूबर को ग्‍वालियर में खेला जाएगा.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

फील्डिंग की प्रैक्टिस करती टीम इंडिया

Highlights:

भारत और बांग्‍लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज

ग्‍वालियर में खेला जाएगा पहला टी20 मैच

भारत ने बीते दिनों दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में बांग्‍लादेश का सूपड़ा साफ किया. अब सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया नजर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर है. भारत और बांग्‍लादेश के बीच छह से 12 अक्‍टूबर के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच ग्‍वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

14 साल के लंबे इंतजार के बाद इस स्‍टेडियम में कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले खलबली मचाने वाली खबर आ रही है. मैच से पहले ग्‍वालियर में धारा 163 को लागू कर दिया गया है. ये आदेश सात अक्‍टूबर तक लागू रहेंगे. 

 

मजिस्‍ट्रेट ने पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर जारी किया निर्देश

दरअसल बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्‍याचार के विरोध में हिंदू महासभा ने मैच के दिन यानी छह‍ अक्‍टूबर को ग्‍वालियर बंद का ऐलान किया है. अन्‍य संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है.जिसे देखते ग्‍वालियर की जिला मजिस्‍ट्रेट रुचिका चौहान ने पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू करने का निर्देश जारी किया है.

इन चीजों पर लगा बैन

ग्‍वालियर में पांच या उससे अधिक लोग कहीं भी जमा नहीं हो सकते. प्रशासन की इजाजत के बिना जुलूस, प्रदर्शन और सार्वजनिक बैठकें नहीं की जा सकती. आदेश के अनुसार ग्‍वालियर में कोई व्‍यक्ति सोशल मीडिया के जरिए भी यदि मैच में बाधा डालता है या फिर धार्मिक भावनाओं को भड़काता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आपत्तिजनक या भड़काऊ भाषा संदेश वाले बैनर, पोस्‍टर, कट आउट, झंडे समेत कई चीजों पर बैन लगा दिया गया है.

भारत और बांग्‍लादेश की टीमें टी20 सीरीज के ओपनिंग मैच के लिए बुधवार को ग्‍वालियर पहुंची. दोनों टीमें सीरीज के पहले मैच की तैयारियों में जुट गई है. टीम इंडिया भी मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह सभी ने कमर कस ली है. 


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share