IND vs BAN: बांग्‍लादेश के खिलाफ T20I सीरीज में ओपनिंग करेगा ये बल्‍लेबाज, सूर्यकुमार यादव ने नाम पर लगाई मुहर

सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी. सीरीज का पहला मैच ग्‍वालियर में खेला जाएगा.

Profile

किरण सिंह

भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव

भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव

Highlights:

संजू सैमसन करेंगे बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग

सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले किया कंफर्म

भारत और बांग्‍लादेश के बीच रविवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का आगाज ग्‍वालियर में होगा. ओपनिंग मैच से पहले भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने कंफर्म कर दिया है कि इस सीरीज में भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा. सूर्या ने शनिवार को नाम पर मुहर लगा दी है. ग्‍वालियर टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सूर्या ने मैच को लेकर टीम की तैयारी, रणनीति को लेकर बातचीत की.

इस दौरान उन्‍होंने बताया कि इस सीरीज में संजू सैमसन भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे. सैमसन श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में तीसरे नंबर पर उतरे थे. जबकि ओपनिंग यशस्‍वी जायसवाल और शुभमन गिल ने की थी, मगर इस सीरीज में सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ भारतीय पारी का आगाज करेंगे.

सूर्या के नंबर तीन पर बैटिंग की उम्‍मीद है. वहीं इसी साल जुलाई में डेब्‍यू करने वाले ऑलराउंडर रियान पराग नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. 
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सूर्या ने कहा- 

संजू सैमसन इस सीरीज में ओपनर होंगे . 

पहला टी20 मैच श्रीमंत माधवराव स्टेडियम में खेला जाएगा. पहली बार इस स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इस स्‍टेडियम की पिच पर बात करें तो सूर्या ने कहा कि उन्‍हें विकेट लो या धीमा नहीं लग रहा था. भारतीय कप्‍तान ने कहा- 

विकेट लो या धीमा नहीं लग रहा था.  जब टी20 क्रिकेट की बात आती है, तो विकेट अच्छे होते हैं. ये एक चुनौती है. हम जानते हैं कि परिस्थिति और पिच कैसी होंगी. यहां तक ​​कि ओस पर भी विचार किया जा रहा है. हमें पता है कि हमें क्या करना है. यदि हर कोई योगदान देगा, तो आपको परिणाम मिलेगा. 

अपनी कप्‍तानी पर बात करते सूर्या ने स्‍वीकार किया कि वो इस नए रोल को एंजॉय कर रहे हैं. सूर्या को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले भारतीय टी20 टीम का कप्‍तान बनाया गया था, जहां उन्होंने टीम को को 3-0 से जीत दिलाई थी. 

.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share