बेंगलुरु टेस्ट के बाद सभी की निगाहें पुणे की पिच पर जमी, जानिए 46 ऑलआउट वाली है या 500 पार होंगे!

पुणे में पहले बैटिंग करने वाली फायदे में रहेगी. यहां खेले गए दो टेस्‍ट मैचों में भी पहले बैटिंग करने वाली टीम ने ही जीत हासिल की है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

पिच को देखते रोहित शर्मा और गौतम गंभीर

Highlights:

बेंगलुरु टेस्‍ट में भारत की पहली पारी 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी

पुणे की पिच स्पिन फ्रेंडली है

भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच के लिए 24 अक्‍टूबर को पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में आमने सामने होगी. पहले टेस्‍ट में 8 विकेट से करारी हार के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर दूसरे टेस्‍ट में वापसी करने पर है. इतना ही सभी की निगाहें पुणे की पिच पर जम गई है. इसकी वजह 46 रन का स्‍कोर है.

दरअसल भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्‍ट की पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी. घरेलू टेस्‍ट में भारत का ये सबसे कम स्‍कोर भी है. अब हर कोई ये देखना चाहता है कि पुणे में टीम की बल्‍लेबाजी कैसी होती है. टीम क्‍या एक बार फिर कम स्‍कोर पर सिमटेगी या फिर बड़ा स्‍कोर खड़ा करेगी.  

पुणे की पिच की बात करें तो ये पिच काली मिट्टी की है. इस पर से पूरी तरह से घास को हटा दिया गया है. दूसरे टेस्‍ट की पिच स्‍लो टर्निंग पिच है. बेंगलुरु टेस्ट की तुलना में पुणे में कम उछाल होगा. पिच से धूल हटाने के लिए ब्रश का इस्‍तेमाल किया गया. पुणे की पिच स्पिनर फ्रेंडली है. भारतीय स्पिनरों को यहां पर दबाव बनाने का मौका मिलेगा. यानी पुणे में आर अश्विन, कुलदीप यादव और रवीन्‍द्र जडेजा कहर बरपा सकते हैं.  

पुणे में अहम होगा टॉस 

पुणे में टॉस काफी अहम होगा, क्‍योंकि पहले बैटिंग करने वाली टीम के पास पहली पारी में बड़ा स्‍कोर करने का मौका होगा. पहले बैटिंग करने वाली टीम 500 पार भी पहुंच सकती है. दूसरी पारी में बैटिंग थोड़ी मुश्किल होगी और स्पिनर्स हावी हो सकते हैं. 

पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती

पुणे में अब तक दो टेस्‍ट खेले गए हैं. जहां भारत ने एक मैच जीता और एक गंवाया है. 2017 में यहां पहला टेस्‍ट खेला गया था, जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की थी और फिर 333 रन से जीत हासिल की थी. स्‍टीव ओ कीफ ने कुल 12 विकेट लिए थे. 2019 में भारत ने  साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रन से  हराया था. उस मैच में भारत ने पहले बैटिंग की थी और 5 विकेट पर 601 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. अश्विन ने छह विकेट और जडेजा ने चार विकेट लिए थे. 

ये भी पढे़ं-

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share