भारत और न्यूजीलैंड की टीम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए 24 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने सामने होगी. पहले टेस्ट में 8 विकेट से करारी हार के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर दूसरे टेस्ट में वापसी करने पर है. इतना ही सभी की निगाहें पुणे की पिच पर जम गई है. इसकी वजह 46 रन का स्कोर है.
ADVERTISEMENT
दरअसल भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी. घरेलू टेस्ट में भारत का ये सबसे कम स्कोर भी है. अब हर कोई ये देखना चाहता है कि पुणे में टीम की बल्लेबाजी कैसी होती है. टीम क्या एक बार फिर कम स्कोर पर सिमटेगी या फिर बड़ा स्कोर खड़ा करेगी.
पुणे की पिच की बात करें तो ये पिच काली मिट्टी की है. इस पर से पूरी तरह से घास को हटा दिया गया है. दूसरे टेस्ट की पिच स्लो टर्निंग पिच है. बेंगलुरु टेस्ट की तुलना में पुणे में कम उछाल होगा. पिच से धूल हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल किया गया. पुणे की पिच स्पिनर फ्रेंडली है. भारतीय स्पिनरों को यहां पर दबाव बनाने का मौका मिलेगा. यानी पुणे में आर अश्विन, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा कहर बरपा सकते हैं.
पुणे में अहम होगा टॉस
पुणे में टॉस काफी अहम होगा, क्योंकि पहले बैटिंग करने वाली टीम के पास पहली पारी में बड़ा स्कोर करने का मौका होगा. पहले बैटिंग करने वाली टीम 500 पार भी पहुंच सकती है. दूसरी पारी में बैटिंग थोड़ी मुश्किल होगी और स्पिनर्स हावी हो सकते हैं.
पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती
पुणे में अब तक दो टेस्ट खेले गए हैं. जहां भारत ने एक मैच जीता और एक गंवाया है. 2017 में यहां पहला टेस्ट खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की थी और फिर 333 रन से जीत हासिल की थी. स्टीव ओ कीफ ने कुल 12 विकेट लिए थे. 2019 में भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रन से हराया था. उस मैच में भारत ने पहले बैटिंग की थी और 5 विकेट पर 601 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. अश्विन ने छह विकेट और जडेजा ने चार विकेट लिए थे.
ये भी पढे़ं-
- PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI का ऐलान, PCB ने इन 11 खिलाड़ियों को चुना
- बड़ी खबर : शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात में शामिल हुआ RCB का धुरंधर, अब IPL 2025 सीजन में निभाएगा ये अहम जिम्मेदारी
- Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत क्या पुणे टेस्ट खेलेंगे? कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में सबकुछ क्लीयर कर दिया