टीम इंडिया के 46 रन पर सिमटने के बाद दर्द में हैं रोहित शर्मा, सामने आकर कहीं दिल की बात, बोले- साल में एक या दो...

टीम इंडिया के बेंगलुरु टेस्‍ट में 46 रन पर ऑलआउट होने पर कप्‍तान रोहित शर्मा काफी दुखी हैं. उनका कहना है कि पहले बैटिंग का फैसला उनका ही था.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा

Highlights:

टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्‍ट में 46 रन पर ऑलआउट हो गई

रोहित शर्मा ने मानी अपनी गलती

भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्‍ट की पहली पारी में महज 46 रन पर ढेर हो गई. टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में घर में भारत का ये सबसे कम स्‍कोर है. बेंगलुरु के मैदान पर टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के कारण कप्‍तान रोहित शर्मा दर्द में हैं. वो इस स्‍कोर को देखकर काफी दुखी हैं. कप्‍तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद सामने आकर अपने दिल का दर्द बताया.

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्‍होंने अपनी गलती भी मानी. उनका कहना है कि उनसे पिच को पढ़ने में गलती हो गई. वो पिच को सही से नहीं पढ़ पाए और इसी गलती को नतीजा है कि टीम इस स्थिति में फंस गई. रोहित ने कहा कि वो 46 रन के स्‍कोर को देखकर काफी दुखी हैं, क्‍योंकि पहली बैटिंग का फैसला उनका ही था. उन्‍होंने कहा- 

बतौर कप्‍तान 46 रन का स्‍कोर देखकर दुखी हूं, क्‍योंकि पहले बैटिंग का फैसला मेरा था, लेकिन साल में एक या दो खराब फैसले चलते हैं. 


टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड 

टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में घर में पहली बार भारतीय टीम 50 रन के स्‍कोर को पार नहीं कर पाई. इससे पहले भारत का घर में सबसे कम स्‍कोर का रिकॉर्ड 54 रन था, जो नवबंर 1987 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ बनाया था. रोहित ने अपनी गलती मानते हुए कहा- 

मुझसे पिच पढ़ने में गलती हो गई. इसी का नतीजा है कि हम इस स्थिति में फंसे हैं. अब जब हम 46 रन पर आउट हो चुके हैं तो हम यही कह सकते हैं कि हमारी शॉट सेलेक्शन उतनी खास नहीं थी. हमारे लिए ये बेहद खराब दिन था. कई बार आप कुछ अलग करना चाहते हैं लेकिन आपका प्लान कामयाब नहीं हो पाता है.  

दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक न्‍यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 180 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम ने मुकाबले में 134 रन की बढ़त हासिल कर ली है. 

 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share