IND vs NZ: शुभमन गिल को लेकर आई डरा देने वाली खबर, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया में मची खलबली

शुभमन गिल ने टीम मैनेजमेंट से गर्दन और कंधे में दर्द की शिकायत की है. पहले मैच में उनके खेलने पर फैसला बुधवार को टॉस के वक्‍त लिया जाएगा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली, शुभमन गिल और मुख्‍य चयनकर्ता अजित अगरकर

Story Highlights:

शुभमन गिल ने गर्दन और कंधे में दर्द की शिकायत की

शुभमन गिल पर फैसला बुधवार को टॉस के वक्‍त लिया जाएगा

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम 16 अक्‍टूबर को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. दोनों के बीच बेंगलुरु में सीरीज का पहला टेस्‍ट खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय कैंप से डरा देने वाली खबर आई है. शुभमन गिल को लेकर आई इस खबर ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल भारत के स्‍टार बल्लेबाज शुभमन गिल का पहले टेस्‍ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल ने गर्दन और कंधे में दर्द की शिकायत की है.

बीते दिन टीम मैनेजमेंट को गिल ने अपनी इस परेशानी के बारे में बताया. शुभमन गिल की उपलब्धता पर फैसला मैच वाले दिन यानी बुधवार सुबह लिया जाएगा. हालांकि गिल को लेकर मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने कोई अपडेट नहीं दिया है.शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं और धीरे- धीरे नंबर तीन स्‍पॉट पर अपनी जगह मजबूत कर रहे हैं. उन्‍होंने हाल में चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में नाबाद 119 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 39 रन की पारी खेली थी, जिसे भारत ने दो दिन से भी कम समय में जीत लिया था. 

प्‍लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं


रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कंफर्म किया कि अभी तक पहले टेस्‍ट के लिए टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. भारतीय कप्‍तान का कहना है कि प्‍लेइंग इलेवन परिस्थिति पर निर्भर करती है. मंगलवार को बारिश हुई है. पिच को कवर किया गया है. हम कल सुबह 3 या 2 तेज गेंदबाजों और अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे. हमने अपने विकल्प खुले रखे हैं. 

मंगलवार को भारी बारिश के चलते टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन को भी रद्द कर दिया गया. गिल को अगर पहले टेस्‍ट में खेलने के लिए फिट नहीं होते हैं तो ईरानी कप के फाइनल में मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाने वाले सरफराज खान या धुव्र जुरेल में से किसी को मौका मिल सकता है. भारत के पास केएल राहुल को ऊपर भेजने का विकल्प है. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए उपलब्ध हैं. भारत के पास मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल के रूप में एक अतिरिक्त ऑलराउंडर को खिलाने का विकल्प भी है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share