IND vs PAK : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच हारने वाली महिला टीम इंडिया के लिए अब पाकिस्तान के सामने महामुकाबला करो या मरो जैसा बन गया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड के सामने 58 रन से हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद अब टीम इंडिया दुबई के मैदान में पाकिस्तान की महिला टीम को किस प्लान से हराएगी. इसका खुलासा महिला टीम इंडिया की बैटर जेमिमा रोड्रिग्स ने किया.
ADVERTISEMENT
जेमिमा ने बताया प्लान
महिला टीम इंडिया की दमदार बैटर जेमिमा रोड्रिग्स ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा,
हमें लगता है कि एक टीम के रूप में हम जो वास्तव में अच्छा कर रहे हैं, वो है प्रोसेस पर टिके रहना और एक समय में ध्यान केन्द्रित करना. हम जानते हैं कि यहां से हर मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हो चला है. हमें बस एक समय में एक मैच और फोकस करना है और सुनिश्चित करना है कि प्रोसेस पर टिके रहे और अपना काम अच्छी तरह से करे. अगर हमने अपना बेस्ट खेल दिखाया तो हम मैच जीत सकते हैं.
भारत का पाकिस्तान से सामना
वहीं महिला टीम इंडिया की बात करें तो उसे ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. इस ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. जिस लिहाज से पहला मैच न्यूजीलैंड के सामने हारने के बाद अब भारत को बाकी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. अन्यथा उनके लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो जाएगी. पाकिस्तान के खिलाफ छह अक्टूबर को होने वाले मैच के बाद नौ अक्टूबर को महिला टीम इंडिया श्रीलंका का सामना करेगी. जबकि अंतिम मैच ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी.