IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में खेला जाना है. इस मैच के दौरान पिच का कैसा व्यवहार होगा, इसको लेकर पिच क्यूरेटर सूजान मुखर्जी ने गौतम गंभीर का नाम लेकर कहा कि वो विकेट देखकर काफी खुश नजर आए और इसमें तीसरे दिन से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
कोलकाता के पिच क्यूरेटर ने क्या कहा ?
कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में पिछला टेस्ट मुकाबला पिंक बॉल से बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में खेला गया था. इसके छह साल बाद अब कोलकाता में कोई टेस्ट मैच होने जा रहा है. पिच को लेकर क्यूरेटर सूजान मुखर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा,
हम सभी को रैंक टर्नर जैसी पिच बनाने को किसी ने नहीं कहा है. हमने एक स्पोर्टिंग विकेट तैयार किया है. हेड कोच गौतम गंभीर ने जब विकेट देखा तो वह काफी खुश नजर आये थे. इस विकेट पर तीसरे दिन से स्पिनरों को अधिक मदद मिलने के आसार हैं. ईडन कभी भी रैंक टर्नर नहीं रहा है और बैटिंग फ़्रेंडली होने के साथ-साथ इस मैदान में गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है.
सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया
टेस्ट टीम इंडिया की बात करें तो पिछले साल जब न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी. उसने टीम इंडिया को उसके घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह क्लीन स्वीप करके हराया था. उस समय रैंक टर्नर पिच बनाकर भारत अपने ही बुने जाल में फंस गया था. अब भारतीय टीम घर में वेस्ट इंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद साउथ अफ्रीका के सामने भी दोनों टेस्ट जीतना चाहेगी. दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-
साई की जगह किसे नंबर-3 पर खेलते देखना चाहते हैं सौरव गांगुली, खुद बताया नाम
दिल्ली में हाई अलर्ट, लाल किला धमाके के बाद अरुण जेटली स्टेडियम की सुरक्षा टाइट
ADVERTISEMENT










