IND A vs OMA: टीम इंडिया राइजिंग स्टार्स एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंची, ओमान को 6 विकेट से पीटा

India A vs Oman: भारतीय टीम ने ओमान के सामने आखिरी ग्रुप मुकाबले को आराम से जीतते हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

harsh dubey

Story Highlights:

इंडिया ए को ग्रुप स्टेज पर इकलौती हार पाकिस्तान से मिली.

इंडिया ए ने यूएई और ओमान को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

इंडिया ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई. उसने ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में ओमान को छह विकेट से मात दी. भारतीय टीम को अंतिम-4 में जाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था. जितेश शर्मा की कप्तानी वाली टीम को 136 रन का लक्ष्य मिला था. उसने 13 गेंद बाकी रहते इसे हासिल कर लिया. हर्ष दुबे 53 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. इससे पहले ओमान ने वसीम अली के नाबाद 54 रन के दम पर सात विकेट पर 135 रन का स्कोर बनाया. भारत की तरफ से सुयश शर्मा 12 रन पर दो विकेट के साथ सबसे सफल बॉलर रहे

5 मैच, 100 की औसत और 602 रन, टीम इंडिया से बाहर किए गए खिलाड़ी की धमाचौकड़ी

इंडिया ए के ओपनर्स एक बार फिर से नाकाम रहे. प्रियांश आर्य ने दो चौकों से 10 रन बनाए लेकिन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गए. वैभव सूर्यवंशी भी खुलकर नहीं खेल पाए. उन्होंने दो चौकों की मदद से 13 गेंद में 12 रन बनाए. वह फिरकी गेंदबाज जय ओडेड्रा के शिकार बने. नमन धीर ने जरूर तेजी से रन जुटाए. उन्होंने दो छक्कों व इतने ही चौकों से 19 गेंद में 30 रन की पारी खेली.

इसके बाद दुबे और नेहाल वढ़ेरा (23) ने मिलकर 66 रन जोड़े. दोनों टीम को जीत के करीब ले गए. इस दौरान दुबे ने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने 44 गेंद खेली और सात चौके व एक छक्का लगाया. वढ़ेरा ने एक छक्के से 23 रन की पारी खेली.

ओमान की बैटिंग में क्या हुआ

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ओमान ने आगाज अच्छा किया. करन सोनावले (12) और कप्तान हम्माद मिर्जा (32) ने मिलकर पहले विकेट के लिए चार ओवर में 37 रन जोड़े. इनमें से 32 रन तो अकेले हम्माद के थे. उन्होंने 16 गेंद का सामना किया और तीन छक्के व दो चौके लगाए. इसके बाद वसीम ने मोर्चा संभाला और वे आखिरी तक डटे रहे.

सुयश शर्मा ने की कमाल की बॉलिंग

 

दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे लेकिन वसीम की बदौलत ओमान की टीम लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच गई. उन्होंने 45 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 54 रन की नाबाद पारी खेली. भारत की ओर से सुयश शर्मा ने कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने चार ओवर में केवल 12 रन दिए और दो विकेट लिए. तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को 37 रन पर दो सफलता मिली. विजयकुमार विशाक, हर्ष दुबे और नमन धीर को एक-एक सफलता मिली.

दिल्ली-KKR में रहे खिलाड़ी की सुनामी, ऋषभ पंत का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share