बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलिया में भारत का बुरा हाल, 161 रन पर सिमटी पहली पारी, केएल राहुल समेत 7 बल्‍लेबाज मिलकर बना पाए महज 14 रन, अकेले लड़े ध्रुव जुरेल

ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्‍ट में केएल राहुल बुरी तरह से फेल रहे. वो महज चार रन ही बना पाए.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

ध्रुव जुरेल और केएल राहुल

Highlights:

भारत ए दूसरे अनऑफिशियल टेस्‍ट में 161 रन पर सिमटी

केएल राहुल महज चार रन बना पाए

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया पांच मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी. इस सीरीज से पहले भारत ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्‍ट के पहले दिन ही ऑस्‍ट्रेलिया में भारत का बुरा हाल हो गया. पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया ए की पहली पारी 161 रन पर सिमट गई.

ऑस्‍ट्रेलिया के अटैक के सामने केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्‍त पडिक्‍कल, साई सुदर्शन जैसे बल्‍लेबाज बुरी  तरह से फ्लॉप रहे. केएल राहुल समेत सात बल्‍लेबाज तो मिलकर महज 14 रन ही बना पाए. ध्रुव जुरेल की शानदार पारी की बदौलत भारत की पारी किसी तरह 161 रन तक पहुंच पाई. पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ए ने भी 53 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. मुकेश कुमार और खलील अहमद दोनों को एक-एक सफलता मिली. 

11 रन पर गंवाए चार विकेट

ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत ए को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. पहले बल्‍लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी भारत ए को शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर अभिमुन्‍यु ईश्‍वरन आउट हो गए. भारत अपना खाता भी नहीं खोल पाया. अभिमन्‍यु के बाद माइकल नासेर ने अगली गेंद पर साई सुदर्शन का शिकार किया. भारत ने जीरो पर अपने दो बड़े विकेट गंवा. दूसरे टेस्‍ट से ठीक पहले टीम से जुड़े केएल राहल भी पारी को संभाल नहीं पाए और चार रन बनाकर स्‍कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. भारत ए ने महज 9 रन के स्‍कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. कप्‍तान गायकवाड़ भी चार रन पवेलियन लौट गए.

11 रन पर चार विकेट गिरने के बाद देवदत्‍त पडिक्‍कल और ध्रुव जुरेल ने भारत के खाते में कुछ रन जोड़े. पडिक्‍कल 26 रन पर आउट हुए, जिसके बाद जुरेल अकेले लड़े और 80 रन की पारी खेली. दूसरे छोर पर नितीश राणा ने 16 रन, खलील अहमद जीरो ही बनाए. जुरेल के रूप में भारत को 155 रन के स्‍कोर पर 9वां झटका लगा. प्रसिद्ध कृष्‍णा ने 14 रन का योगदान दिया. माइकल नासेर ने 27 रन पर चार विकेट और  ब्यू वेबस्टर ने 19 रन पर तीन विकेट लिए. 

 भी पढ़ें:

IND vs AUS : भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, धाकड़ तेज गेंदबाज के चोटिल होने से मंडराया भारी संकट

KKR से बाहर होते ही बल्लेबाज का गरजा बल्ला, शतक ठोक सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, मेगा नीलामी में मिल सकते हैं करोड़ों रुपए

बेन स्टोक्स का IPL करियर खत्म? BCCI के नियम ने किया खेल खराब, जानें क्यों साल 2026 सीजन तक नहीं खेल पाएगा अंग्रेज कप्तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share