IND vs AUS: गेंद पर फिर तकरार, भारतीय खिलाड़ियों की मांग ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ने नहीं मानी, गुस्सा हुए प्रसिद्ध कृष्णा

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले अनाधिकारिक टेस्ट के दौरान अंपायर ने आखिरी दिन के खेल में गेंद को बदल दिया था. इस पर काफी बवाल हुआ था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं.

Highlights:

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में गेंद को लेकर तकरार हुई.

प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे मैच में गेंद बदलना चाहते थे.

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे अनाधिकारिक मुकाबले में गेंद को लेकर फिर से पंगा देखने को मिली. मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा गेंद पर किसी निशान को देखने के बाद इसे बदलना चाहते थे. लेकिन अंपायर्स ने मना कर दिया. यह घटना ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी के 28वें ओवर में हुई. प्रसिद्ध और गायकवाड़ ने गेंद की स्थिति को देखने के बाद अंपायर से बात की. अंपायर गेरार्ड अबूद ने इसे घास पर रगड़ा और भारतीय टीम को सौंप दिया. प्रसिद्ध को हालांकि गेंद पसंद नहीं आई. उन्होंने इसे फिर से अंपायर को दिखाया लेकिन इसे बदला नहीं गया. ऐसे में आगे का खेल इसी गेंद से हुआ. 

कमेंट्री में इस दौरान जैसी बातें हो रही थी उससे लग रहा था कि भारतीय टीम गेंद को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. वह सब कुछ अंपायर के सामने रखना चाहती है. एक कमेंटेटर ने कहा, 'गेंद पर संभावित मिट्टी को देखते हुए भारतीय टीम यह तय कर रही है कि इसे हटा दिया जाए. मुझे लगता है कि इस पर कोई सफेद पेंट या हरी डाई है. यह दिखने में सही नहीं लग रही. भारतीयों की ओर से सतर्कता भरा कदम. वे कोशिश कर रहे हैं कि गेंद को लेकर किसी भी मसले में अंपायर शामिल रहे.'

प्रसिद्ध कृष्णा ने निकाला गुस्सा

 

प्रसिद्ध हालांकि गेंद नहीं बदले जाने से काफी नाराज थे. उनकी एक गेंद को मार्कस हैरिस ने डिफेंड किया. इसे प्रसिद्ध ने रोका और वापस फेंक दिया. इससे ऑस्ट्रेलिया को ओवरथ्रो से दो रन मिल गए. इसके बाद कमेंटेटर रॉब क्विनी ने कहा, यह थोड़ी निराशा है और यह जब गेंद दी गई तब से है. वह (प्रसिद्ध) चाहते थे कि गेंद को फिर से देखा जाए.

इंडिया ए के बल्लेबाज रहे नाकाम

 

गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया ए को पहले मुकाबले में हार मिली थी. दूसरे मैच में उसकी बैटिंग फिर नाकाम रही. हालांकि ध्रुव जुरेल के 80 रन की मदद से टीम 161 रन तक पहुंच गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 223 रन बनाए. प्रसिद्ध ने सबसे ज्यादा चार तो मुकेश कुमार ने तीन और खलील अहमद ने दो विकेट लिए. इसके जवाब में दूसरी पारी में भी इंडिया ए का टॉप ऑर्डर बिखर गया. 73 पर उसने पांच विकेट गंवा दिए. हालांकि जुरेल एक बार फिर से डटे हुए और उनके साथ नीतीश कुमार रेड्डी हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share