भारत और श्रीलंका के बीच चौथा महिला टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम में है. इसमें श्रीलंका की कप्तानी चामरी अटापट्टू ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. इनोका रणावीरा व मालकी मडारा बाहर गईं और उनकी जगह काव्या कविंदी व रश्मिका सेवांदी शामिल हुई. टीम इंडिया में भी दो बदलाव हुए. जेमिमा रॉड्रिग्स व क्रांति गोड बाहर गईं. इनकी जगह हरलीन देओल व अरुंधति रेड्डी आईं.
ADVERTISEMENT
म्हात्रे से पहले इन खिलाड़ियों की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला है भारत
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि जेमिमा बीमार है इस वजह से चौथे टी20 से बाहर हैं. वहीं क्रांति को आराम दिया गया है. हरमनप्रीत ने कहा कि सभी को मौका देने के लिहाज से यह अच्छी सीरीज है. भारतीय टीम पहली बार इस सीरीज में पहले बैटिंग कर रही है. इस बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने कोई लक्ष्य सोचा नहीं है. बस उम्मीद है कि अच्छा स्कोर बनाया जाएगा.
वहीं श्रीलंकाई कप्तान का यह 150वां टी20 इंटरनेशनल मैच है. उन्होंने कहा कि ओस की वजह से लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है. कोशिश रहेगी कि 140 से ऊपर का स्कोर बनाया जाए.
भारत ने बड़े आराम से जीते पहले तीन टी20 मैच
भारतीय टीम पहले तीन मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. उसने विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में खेले गए मुकाबलों को बड़े आराम से जीता था. पहला टी20 सात, दूसरा व तीसरा आठ-आठ विकेटों से भारत के नाम रहा था. इस दौरान जेमिमा रॉड्रिग्स व शेफाली वर्मा ने बैटिंग में कमाल किया था. बॉलिंग में रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा ने जादू बिखेरा.
भारत की प्लेइंग इलेवन
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मांधना, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, वैष्णवी शर्मा, अमनजोत कौर, रेणुका सिंह, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथयांगना (विकेटकीपर), माल्शा स्नेहानी, रश्मिका सेवांदी, कावल्या कविंदी, निमाशा मीपागे.
ADVERTISEMENT










