U19 World Cup: आयुष म्हात्रे से पहले इन खिलाड़ियों की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेली है टीम इंडिया

U19 World Cup: आयुष म्हात्रे से पहले इन खिलाड़ियों की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेली है टीम इंडिया
भारत ने आखिरी बार 2022 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. (Photo: Getty)

Story Highlights:

भारत ने पांच बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता है.

2000 में पहली बार मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम इंडिया विजेता बनी थी.

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ. यह टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाना है. 15 जनवरी को भारत और अमेरिका के साथ मुकाबले से टूर्नामेंट शुरू होगा और छह फरवरी को फाइनल खेला जाना है. टीम इंडिया इस बार ग्रुप बी का हिस्सा है. उसके साथ न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें भी हैं.

भारत अंडर 19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है. उसने कुल पांच बार खिताब जीता है तो चार बार उपविजेता रहा है. 2016 से अभी तक टीम इंडिया ने हर बार फाइनल खेला है. इस दौरान दो बार ट्रॉफी जीती तो तीन बार फाइनल में हार मिली. 

भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप किन खिलाड़ियों ने जिताया

 

मोहम्मद कैफ पहले भारतीय हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता. यह सफलता 2000 में मिली थी. इसके बाद 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में दूसरी बार ट्रॉफी जीती. उन्मुक्त चंद (2012), पृथ्वी शॉ (2018) और यश धुल (2022) अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले बाकी भारतीय कप्तान हैं. भारत को 2006, 2016, 2020 और 2024 में फाइनल में हार मिली है.

अंडर 19 वर्ल्ड कप में अभी तक के भारतीय कप्तानों की लिस्ट

साल कप्तान परिणाम
1988 सेंथिलनाथन छठा स्थान
1998 अमित पगनिस पांचवां स्थान
2000 मोहम्मद कैफ विजेता
2002 पार्थिव पटेल सेमीफाइनल
2004 अंबाती रायडू सेमीफाइनल
2006 रविकांत शुक्ला उपविजेता
2008 विराट कोहली विजेता
2010 अशोक मेनारिया क्वार्टर फाइनल
2012 उन्मुक्त चंद विजेता
2014 विजय जोल क्वार्टर फाइनल
2016 इशान किशन उपविजेता
2018 पृथ्वी शॉ विजेता
2020 प्रियम गर्ग उपविजेता
2022 यश धुल विजेता
2024 उदय सहारण उपविजेता
2026 आयुष म्हात्रे -