भारत ने अंडर 19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 90 रन से हरा दिया. दुबई में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 46.1 ओवर में 240 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से एरॉन जॉर्ज ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली तो कनिष्क चौहान ने 46 रन बनाए. इसके बाद दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान के तीन-तीन विकेटों के बूते पाकिस्तानी टीम को 150 रन पर ही समेट दिया. पाकिस्तान 41.2 ओवर तक ही टिक सका. भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. उसने पहले मैच में यूएई को मात दी. इस नतीजे के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली.
ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी का फ्लॉप शो, पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के खिलाफ नहीं चला बल्ला
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में बारिश ने खलल डाला. इससे मैच को 49-49 ओवर का किया गया. टीम इंडिया को पहले बैटिंग का न्यौता मिला. वैभव सूर्यवंशी पांच रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. लेकिन कप्तान आयुष म्हात्रे (38) और जॉर्ज ने पारी को संभाला. इनके बीच 49 रन की साझेदारी हुई. म्हात्रे 25 गेंद में चार चौकों व तीन छक्कों से 38 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लगातार टीम इंडिया के विकेट गिरते रहे. लेकिन जॉर्ज ने एक छोर थाम लिया. उन्होंने 88 गेंद में 12 चौकों व एक छक्के से 85 रन बनाए. उनके अलावा सातवें नंबर पर आए कनिष्क ने दो चौकों व तीन छक्कों से 46 रन की पारी खेली. भारत पूरे ओवर नहीं खेल पाया और 46.1 ओवर में ऑलआउट हो गया. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद सय्याम और अब्दुल सुभान ने तीन-तीन विकेट लिए.
पाकिस्तान की बैटिंग में क्या हुआ
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी ओपनर्स ने क्रीज पर समय बिताने की रणनीति अपनाई लेकिन दीपेश के अटैक पर आने के बाद उसके बल्लेबाज एक-एक आउट होने लगे. पाकिस्तान के केवल तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. हुफैजा अहसान ने सर्वाधिक 70 रन बनाए तो कप्तान फरहान यूसुफ ने 23 और ओपनर उस्मान खान ने 16 रन बनाए. दीपेश ने सात ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए तो कनिष्क ने 10 ओवर में 33 पर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने एक मेडन भी डाला. किशन सिंह ने दो शिकार किए.
ADVERTISEMENT










