संन्‍यास के बाद अब भारतीय स्‍टार बनेगा कोच! कुछ महीने पहले क्रिकेट को कहा था अलविदा

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा  से अनौपचारिक रूप से कॉन्‍टेक्‍ट किया जा चुका है. वह बंगाल टीम के कोच बन सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

ऋद्धिमान साहा ने करीब छह महीने संन्‍यास ले लिया था.

वह बंगाल टीम के कोच बन सकते हैं.

क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के छह महीने बाद पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा कोचिंग की दुनिया के कदम रख सकते हैं. बंगाल की अंडर-23 टीम के हेड कोच के रूप में साहा को नियुक्त करने पर विचार किया जा रहा है. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) 2025-26 के घरेलू सत्र से पहले विभिन्न कोचिंग पदों के लिए अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है और अगले सप्ताह फाइनल फैसला होने की उम्मीद है.

'रोहित शर्मा ने खुद को ड्राप नहीं किया होता तो...', टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने हिटमैन के संन्यास पर दिया विस्फोटक बयान

साहा ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लीग स्‍टेज अभियान के समापन पर अपने फर्स्‍ट क्‍लास करियर को अलविदा कह दिया था. 40 साल के साहा को एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है जो अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को निखारने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. पीटीआई के अनुसार बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के एक सीनियर अधिकारी के साहा से अनौपचारिक रूप से कॉन्‍टेक्‍ट किया जा चुका है. सीएबी के एक सीनियर सोर्स ने बताया-

सीएबी के अधिकारी अगले सप्‍ताह तक विभिन्न टीमों के लिए सभी उम्मीदवारों पर फाइनल फैसला ले लेंगे. जाहिर है कि ऋद्धिमान से बात हो चुकी है और अगले सप्‍ताह आखिरी फैसला लिया जाएगा. सौरव गांगुली और पंकज रॉय के अलावा साहा बंगाला क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम है.

यदि साहा को नियुक्त किया जाता है तो वे भारत के पूर्व ओपनर और प्रणब रॉय की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में बंगाल अंडर-23 टीम को कोचिंग दी थी. बंगाल की घरेलू टीम में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर लक्ष्मी रतन शुक्ला सीनियर टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे, जबकि पूर्व ऑफ स्पिनर सौरभिस लाहिड़ी अंडर-19 टीम के प्रभारी बने रहेंगे.

ऋद्धिमान साहा का करियर

ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्‍ट, 9 वनडे खेले. उनके नाम 40 टेस्‍ट में तीन शतक और छह अर्ध शतक समेत कुल 1353 रन बनाए. वहीं उनके नाम वनडे में 41 रन है. उन्‍होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2021 में खेला था. वहीं दिल्‍ली के खिलाफ बंगाल की तरफ से रणजी मुकाबले उनके करियर का आखिरी मैच था.

इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टेस्‍ट से पहले रहाणे की गंभीर और गिल से बड़ी अपील, बोले-आराम करना बहुत आसान है, मगर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share