एमएस धोनी की टीम का हिस्सा रहे चुके स्पिनर प्रज्ञान ओझा नेशनल सेलेक्टर बन सकते हैं. दरअसल बीसीसीआई ने भारत की एशिया कप 2025 टीम के ऐलान के तुरंत बाद अजीत अगरकर की अगुआई वाली सेलेक्शन कमिटी में बदलाव करने का फैसला लिया. मैंस नेशनल सेलेक्शन कमिटी के दो मेंबर को बोर्ड रिप्लेस करेगा, जिसके लिए आवेदन मांगे है.
ADVERTISEMENT
भारत की Asia Cup 2025 टीम की घोषणा के तुरंत बाद दो सेलेक्टर्स होंगे रिप्लेस, BCCI ने इन शर्तों के साथ मांगे नए आवेदन
अजीत अगरकर, एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरत शामिल मौजूदा सेलेक्शन कमिटी का हिस्सा हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मौजूदा सेलेक्शन पैनल से बाहर होने वाले दो सेलेक्टर्स में से एक एस शरत हैं और ओझा उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार भारत के बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा साउथ जोन से नेशनल सेलेक्टर बनने के प्रबल दावेदार हैं. ओझा का शामिल होना मैंस सेलेक्श कमिटी में बदलाव होने की संभावना है.
जूनियर मुख्य चयनकर्ता के रूप में वापसी
शरत का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है और साउथ जोन से ओझा के लिए जगह बना सकते हैं. शरत जूनियर मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी भूमिका में वापसी कर सकते हैं. वह जनवरी 2023 से राष्ट्रीय सीनियर चयनकर्ता के पद पर हैं. तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज और बीसीसीआई मैच रेफरी, 2022 में वेस्टइंडीज में भारत की अंडर-19 विश्व कप जीत के समय जूनियर मुख्य चयनकर्ता थे.
प्रज्ञान ओझा का करियर
घरेलू मैदानों पर टर्निंग पिचों के घातक स्पिनर ओझा ने 2009 से 2013 के बीच भारत के लिए 24 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 30.26 की औसत से 113 विकेट लिए. सात बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है. उन्होंने 2008 से 2012 के बीच 18 इंटरनेशनल वनडे मैच भी खेले, जिनमें उन्होंने 21 विकेट लिए. ओझा 2009 से 2010 के बीच भारत के लिए छह टी20 मैच भी खेले, जिनमें उन्होंने 13.20 की औसत से छह विकेट लिए. 38 साल के ओझा ने 21 फरवरी 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और फिर कमेंटेटर बन गए. ओझा ने भारत के लिए अपने ज्यादातर मैच एमएस धोनी की कप्तानी में खेले.
ADVERTISEMENT