IND vs ENG: वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक शतक के आगे फीका पड़ा फ्लिंटॉफ का सैकड़ा, इंग्लैंड को 55 रन से हराकर भारत ने जीती वनडे सीरीज

IND U19 vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंद में शतक उड़ाते हुए अंडर 19 क्रिकेट में इतिहास रचा. उन्होंने सबसे कम उम्र और सबसे तेज शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड अंडर 19 टीमें पांच मैच की वनडे सीरीज खेल रही.

भारत ने चार में से तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली.

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी खेल से भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया. उसने चौथे मुकाबले को 55 रन से जीतकर सीरीज में 3-1 की बढ़त ले ली. वूर्सेस्टर में खेले गए मैच में सूर्यवंशी ने 143 और विहान मल्होत्रा ने 129 रन की पारी खेली जिससे भारत ने नौ विकेट पर 363 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में मेजबान टीम रॉकी फ्लिंटॉफ के शतक के बावजूद 308 रन की बना सकी और 45.3 ओवर में ढेर हो गई. फ्लिंटॉफ ने 107 रन की पारी खेली. भारत की ओर से बॉलिंग में नमन पुष्पक ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए तो आरएस अम्बरीश को दो सफलता मिली. भारत ने सीरीज में पहला और दूसरा मैच जीता था. इंग्लैंड ने तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज जिंदा रखी लेकिन चौथा वनडे गंवा दिया.

वैभव सूर्यवंशी ने सबसे तेज शतक उड़ाकर रचा इतिहास, बनाया विश्व कीर्तिमान, रिकॉर्ड्स की बारिश, 14 साल की उम्र में बाबर जैसे सूरमाओं को पछाड़ा

सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. उन्होंने 52 गेंद में शतक लगाया जो यूथ वनडे में सबसे तेज रहा. साथ ही सबसे कम उम्र में अंडर 19 क्रिकेट में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अब उनके नाम है. उनकी पारी में 13 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. उन्होंने भारत की ओर से अंडर 19 क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया. उनके अलावा बाकी बल्लेबाजों में विहान ही टिक सके. उन्होंने 121 गेंद में 15 चौकों व तीन छक्कों से शतकीय पारी खेली. कप्तान आयुष म्हात्रे (5), राहुल कुमार (0), हरवंश पंगलिया (0, कनिष्क चौहान (2) और उपकप्तान अभिज्ञान कुंडु (23) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. इससे टीम इंडिया 400 तक नहीं पहुंच सकी. इंग्लैंड की ओर से जैक होम ने चार विकेट लिए तो सेबेस्टियन मॉर्गन ने तीन शिकार किए.

इंग्लैंड का धमाकेदार आगाज

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को बीजे डॉकिंस और जोसेफ मूरेस ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने अर्धशतक लगाए और पहले विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप हुई. पुष्पक ने मुरेस (52) को आउट कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई. बेन मायेस (0) गोल्डन डक पर आउट हुए. 28 रन बाद डॉकिंस की पारी को चौहान ने समाप्त किया. उन्होंने इंग्लिश ओपनर को विहान के हाथों कैच कराया. डॉकिंस ने 10 चौकों से 67 रन की पारी खेली. 132 पर तीन विकेट गिरने के बाद रॉकी ने एक छोर थाम लिया लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे. कप्तान थॉमस रू (19), जेम्स इस्बेल (2), राल्फी अल्बर्ट (3) दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.

रॉकी शतक पूरा करने के बाद अम्बरीश के शिकार बने. उन्होंने सात चौकों व चार छक्कों से 91 गेंद में यह पारी खेली. वे इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर रहे एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे हैं. निचले क्रम में इंग्लिश टीम के लिए होम (12), जेम्स मिंटो (19) और तजीम चौधरी अली (13) ने तेजी से रन बनाने चाहे लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

IND vs ENG: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत की तरफ बढ़ाए कदम, 608 रन का टारगेट देकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को किया ध्वस्त

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share