रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन ही कर दी थी जीत की भविष्यवाणी, अश्विन ने बताया लंच के बाद कप्तान ने 80 ओवर की बात क्यों कही थी

कानपुर टेस्‍ट में दो दिन खेल ना होने के बाद जहां किसी को भी इस मैच में रिजल्‍ट की उम्‍मीद नहीं थी, वहीं रोहित शर्मा ने एक दिन पहले ही जीत की भविष्यवाणी कर दी थी.

Profile

किरण सिंह

जाकिर हसन के विकेट का जश्‍न मनाते आर अश्विन

जाकिर हसन के विकेट का जश्‍न मनाते आर अश्विन

Highlights:

भारत ने सात विकेट से जीता कानपुर टेस्‍ट

रोहित ने चौथे दिन ही कर दी थी जीत की भविष्यवाणी

टीम इंडिया ने दो दिन खेल ना होने के बावजूद बांग्‍लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्‍ट सात विकेट से जीत लिया. इसी के साथ दो टेस्‍ट की सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली.  कानपुर टेस्‍ट बारिश से प्रभावित रहा. पहले दिन भी महज 35 ओवर का ही खेल हो पाया था. इसके बाद अगले दो दिन बारिश और गीले आउटफील्‍ड के कारण बर्बाद हो गए. दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इसके बाद भारत ने आखिरी दिन दूसरे सेशन में ही जीत हासिल की.

 

चौथे दिन जब खेल को 35 ओवर से आगे बढ़ाने के लिए दोनों टीमें मैदान पर उतरी थी तो किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि इस मैच का नतीजा निकलेगा, मगर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को ना सिर्फ नतीजे का, बल्कि जीत का भी यकीन था. उन्‍होंने चौथे दिन ही जीत की भविष्‍यवाणी कर दी थी.  प्‍लेयर ऑफ द  सीरीज रहे आर अश्विन ने जीत के बाद रोहित की भविष्‍यवाणी का खुलासा किया. अश्विन ने कहा- 

WTC के नजरिए में हमारे लिए ये बहुत बड़ी जीत है. जब हमनें कल उन्हें लंच के बाद आउट किया तो बहुत कम समय बचा था. रोहित का मानना था कि हमें उन्हें आउट करने के लिए 80 ओवर की जरूरत है. जब उन्होंने कहा कि हम 230 से कम पर आउट होने पर भी जीत हासिल करेंगे. उन्‍होंने ये केवल कहा ही नहीं, उन्होंने वहां जाकर अपनी पहली गेंद पर छक्का मारा. उन्होंने इस तरह से माहौल बनाया और जाहिर तौर पर वहीं से आगे बढ़े.

अश्विन ने इस मैच में गेंद से कमाल किया. इस मैच में उन्‍होंने कुल पांच विकेट लिए और इस सीरीज में कुल 11 विकेट लिए. उन्‍होंने कहा- 

 मैं जिस तरह के गेंदबाजी अटैक का हिस्सा हूं, उस पर मुझे गर्व है. जस्सी (जसप्रीत बुमराह) कैसे गेंदबाजी करते हैं, सिराज कैसे टर्न इन करते हैं, आकाश कैसे टर्न अप करते हैं और जड्डू (रवींद्र जडेजा) के बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

लय हासिल करके खुश हैं आर अश्विन

अश्विन ने कहा कि वो लय हासिल करके बहुत खुश हैं . अश्विन टीम की जीत के लिए प्रदर्शन करके काफी खुश हैं .भारतीय गेंदबाजों ने बांग्‍लादेश की पहली पारी को 233 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. मुकाबले के आखिरी दिन आ‍र अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा ने मिलकर बांग्‍लादेश की दूसरी पारी को 146 रन पर समेट दिया और भारत को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्‍य मिला. जिसे रोहित की सेना ने तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.  


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share