Champions Trophy से पहले भारत-पाकिस्तान की चार बार होगी टक्कर, 23 दिन में खेले जाएंगे मुकाबले, सामने आया पूरा शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर तनातनी चल रही है. इस बीच दोनों पड़ोसी क्रिकेट के मैदान पर चार बार टकरा सकते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत-पाकिस्तान के मैचों को काफी पसंद किया जाता है.

Highlights:

भारत और पाकिस्तान आपस में ICC और ACC इवेंट में ही खेलते हैं.

भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कम से कम दो बार टक्कर होने वाली है. ये मुकाबले 15 दिन के अंदर खेले जाएंगे. एक मैच यूएई में होगा तो दूसरा मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में खेला जाएगा. अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल/फाइनल तक जाती है तब चार बार टक्कर देखने को मिल सकती है. भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच यह चार मुकाबले एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अंडर-19 एशिया कप में हो सकते हैं. इनमें से दो तो तय हैं. एसीसी ने 13 नवंबर को महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया. इसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी और भारत व पाकिस्तान एक ही ग्रुप का हिस्सा हैं. इससे पहले पुरुष एशिया कप का शेड्यूल जारी हुआ था. इसमें भी दोनों पड़ोसी एक साथ हैं और इनका मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा.

महिला अंडर 19 एशिया कप मलेशिया में होगा और सभी छह टीमों को तीन-तीन के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं जबकि ग्रुप बी बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया शामिल है. सभी मुकाबले कुआलालंपुर के बायेमास ओवल में आयोजित किए जाएंगे. टूर्नामेंट 15 दिसंबर से शुरू होगा और पहला मैच मलेशिया व श्रीलंका के बीच रहेगा. इसके बाद दिन का दूसरा मैच भारत-पाकिस्तान खेलेंगे. अगले दिन श्रीलंका-बांग्लादेश और पाकिस्तान-नेपाल टकराएंगे. ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच 17 दिसंबर को होंगे जिनमें बांग्लादेश-मलेशिया और भारत-नेपाल खेलेंगे.

19 और 20 दिसंबर को सुपर फॉर के मैच खेले जाएंगे जिनमें दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें शामिल होंगी. 22 दिसंबर को फाइनल होगा. खिताबी टक्कर सुपर फॉर में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच होगी. यह टूर्नामेंट पहली बार खेला जा रहा है.

 

30 नवंबर को पुरुष अंडर-19 एशिया कप में टक्कर

 

इससे पहले 29 नवंबर से यूएई में पुरुषों का अंडर 19 एशिया कप खेला जाएगा. इसके ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और जापान हैं. ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान औऱ नेपाल शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान 30 नवंबर को दुबई में खेलेंगे. हरेक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी और 8 दिसंबर को फाइनल खेला जाएगा. भारत ने मोहम्मद अम्मान की कप्तानी में इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share