'टीम इंडिया को Champions Trophy से बाहर कर दो', विराट कोहली को आउट करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने क्यों कहा ऐसा ?

'टीम इंडिया को Champions Trophy से बाहर कर दो', विराट कोहली को आउट करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने क्यों कहा ऐसा ?
रोहित शर्मा और बाबर आजम

Highlights:

ICC Champions Trophy 2025 : भारत को करो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

ICC Champions Trophy 2025 : मोहम्मद आमिर ने निकाली भड़ास

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. लेकिन बीसीसीआई ने जबसे टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजने का फैसला किया है. इसके बाद से पाकिस्तान सहित पूरे क्रिकेट जगत में हलचल का दौर जारी है. सिर्फ भारत के अलावा बाकी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश जहां पाकिस्तान जाने को तैयार हैं. वहीं सिर्फ टीम इंडिया ने ही जाने से मना किया है. इस कड़ी में पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अब भारत पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी है. 


भारत को कर दो बाहर 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों को आउट करने वाले मोहम्मद आमिर ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान टीम इंडिया को लेकर कहा, 

किसी भी एक टीम की वजह से बाकी देशों की टीमों को परेशानी में डालना उचित नहीं है. मेरे ख्याल से सबसे बेहतर होगा कि भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया जाए. उनकी जगह किसी दूसरी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए बुलाया जाए. जब बाकी टीमें पाकिस्तान आने और खेलने को तैयार हैं तो फिर सिर्फ उनका पाकिस्तान में खेलने से मना करना, एक बचकाना हरकत है. 


पाकिस्तान खुद का नाम रख सकता है बाहर 


कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी से खुद का नाम बाहर रख सकता है. जिससे उनकी टीम इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी. वहीं आईसीसी इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल का आधार पर करा सकती है. जिसके तहत टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर अड़ गया है और वह किसी भी सूरत में इसे हाइब्रिड मॉडल में नहीं खेलाना चाहता है. अब आगे इसका क्या नतीजा निकलता है ये आने वाल समय ही बताएगा. पाकिस्तान में ये टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से नौ मार्च के बीच खेला जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:

Virat Kohli Practice: विराट कोहली दूसरे दिन ट्रेनिंग को पहुंचे, घंटेभर से ज्यादा चली बैटिंग, इन गेंदों का किया सामना, कोचिंग स्टाफ ने विकेट के पीछे से भी रखी नज़र

IPL 2025 : CSK का ओपनर बना शुभमन गिल वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा, आईपीएल 2025 सीजन में निभाएगा ये अहम जिम्मेदारी