Champions Trophy को लेकर मोहम्मद रिजवान ने भारतीय खिलाड़ियों पर क्या बोल दिया, कहा- सूर्यकुमार यादव हो या केएल राहुल...

Champions Trophy को लेकर मोहम्मद रिजवान ने भारतीय खिलाड़ियों पर क्या बोल दिया, कहा- सूर्यकुमार यादव हो या केएल राहुल...
Mohammad Rizwan in frame

Story Highlights:

भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.

मोहम्मद रिजवान अभी ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. भारत सरकार के मंजूरी नहीं देने के बाद यह जानकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को दे दी गई. इसके बाद आईसीसी ने मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी अवगत करा दिया. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन मुश्किल में पड़ गया है. इस बीच पाकिस्तान के नएनवेले वनडे और टी20 कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस मसले पर ऑस्ट्रेलिया में बयान दिया है.

पाकिस्तान से बाहर जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी!

 

भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उसका इनकार हो चुका है. ऐसे में इस टूर्नामेंट पर ही सवालिया निशान लग गया है. हालांकि आईसीसी अभी बाकी टीमों के साथ बातचीत कर रहा है. यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत के पाकिस्तान आने से इनकार करने के बाद पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जा सकता है. इस कड़ी में यूएई, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के नाम चल रहे हैं. 

पाकिस्तान ने मांगा BCCI का लिखित जवाब

 

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी होने का कार्यक्रम रद्द किया जा चुका है. यह 11 नवंबर को लाहौर में प्रस्तावित था.  इस बीच पाकिस्तान बोर्ड ने आईसीसी को एक पत्र भेजा है. इसमें भारत के इनकार को लेकर बीसीसीआई का लिखित जवाब मांगा गया है. पीसीबी ने आईसीसी को बताया है कि देश में सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है. उसने हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की सफलतापूर्वक मेजबानी की है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी यही वादा किया है.