भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में बिजी है. पांच मैचों की सीरीज में तीन मुकाबले हो चुके हैं. उसे इस दौरे के बाद बांग्लादेश का दौरा करना था जहां पर वनडे और टी20 सीरीज रखी गई थी. लेकिन वह सीरीज अगले साल तक के लिए आगे बढ़ा दी गई. इसके बाद श्रीलंका ने भारत के साथ खेलने का प्रस्ताव रखा था. मगर लग रहा है कि भारत-श्रीलंका सीरीज का होना भी मुश्किल है. बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट से मिले न्योते को स्वीकार नहीं किया था. स्पोर्ट्स तक को अब जानकारी मिली है कि बीसीसीआई सीरीज के प्रस्ताव को ठुकरा सकता है.
ADVERTISEMENT
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज अगस्त 2025 के अंत में होनी थी. इन्हीं तारीखों के आसपास श्रीलंका ने सीरीज का प्रस्ताव रखा था. स्पोर्ट्स तक को एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि श्रीलंका के साथ सीरीज होना बहुत मुश्किल है. श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई से संपर्क किया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह शायद ही हो पाए. हम अभी अंतिम फैसला करेंगे लेकिन बहुत कम संभावना है.
भारत श्रीलंका सीरीज क्यों नहीं हो सकती?
बीसीसीआई के श्रीलंका क्रिकेट के प्रस्ताव को खारिज करने की वजह बांग्लादेश सीरीज के टालने में छुपी है. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज को इंटरनेशनल क्रिकेट की व्यस्तता और शेड्यूल की समस्याओं के चलते एक साल के लिए टाला गया था. यह बात बीसीसीआई और बांग्लादेश बोर्ड दोनों ने कही थी. ऐसे में अब श्रीलंका के साथ उसी समय पर सीरीज खेली जाती है तो उसका गलत मैसेज जाता.
पर्दे के पीछे की कहानी यह है कि बांग्लादेश के वर्तमान हालात और भारत के साथ हालिया रिश्तों के मद्देनज़र सीरीज को अगले साल तक टाला गया है.बांग्लादेश में पिछले साल तख्तापलट हुआ था और तब से वहां पर माहौल भारत विरोधी है.
BCCI ने अप्रैल में जारी किया था शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश को तीन वनडे और तीन टी20 की सीरीज खेलना है. बीसीसीआई ने अप्रैल में इसका शेड्यूल जारी किया था. इसके तहत 17 अगस्त से सीरीज शुरू होनी थी और आखिरी मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाना था. पहले वनडे और फिर टी20 सीरीज होनी थी. अब इसे सितंबर 2026 में कराने की योजना है.
ADVERTISEMENT