IPL नीलामी के आड़े आया भारत-वेस्टइंडीज का मैच, BCCI के सामने दोहरी समस्या

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है और उसके बाद फरवरी के महीने में वेस्टइंडीज को भारत का दौरा करना है. जहां भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज और इतने ही टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसकी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले से ही तैयारी कर ली है और इस दौरे के मैच भारत के दो शहरों अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जा सकते हैं. लेकिन इसी बीच बीसीसीआई के सामने एक दोहरी समस्या खड़ी हो गई है. जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच की तारीख आपस में टकरा गई है.

 

12-13 फरवरी को होनी है नीलामी 
गौरतलब है कि इस साल होने वाले आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बड़ी बोली लगनी है. आईपीएल मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी 2022 को बैंगलोर में होना है. उस दौरान वेस्टइंडीज भारत दौरे पर होगी और वनडे सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को खेला जाना है. जबकि इसी दिन आईपीएल मेगा ऑप्शन भी है. जिसकी वजह से बीसीसीआई ने इस दौरे के कुछ मैचों को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है. ताकि आईपीएल का मेगा ऑक्शन और तीसरा वनडे मुकाबला एक दिन में न टकराए.

 

वेस्टइंडीज के आगामी दौरे और देश में बढ़ते कोरोना के माले को देखते हुए बीसीसीआई ने इसके मैच दो स्थानों पर कराने का फैसला किया था. बीसीसीआई के मुताबिक मुकाबले दो मैदानों पर इसलिए कराए जा रहे हैं. हालांकि सबसे पहले वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 के सभी 6 मैच अलग-अलग 6 स्टेडियम में होने थे. लेकिन कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए अब बीसीसीआई इसे एक या दो स्टेडियम में ही कराने का विचार कर रहा है.

 

वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका आएगी भारत 
वेस्टइंडीज के भारत दौरे के बाद श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आएगी. फरवरी और मार्च में श्रीलंका से दो टेस्ट मैच और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. दौरे का एक टेस्ट मैच बैंगलोर तो दूसरा मोहाली में होगा. इस सीरीज के दौरान ही भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने करियर का ऐतिहासिक 100वां टेस्ट मैच भी खेलेंगे.

 

वेस्टइंडीज का भारत दौरा :- 
पहला वनडे - 6 फरवरी 
दूसरा वनडे - 9 फरवरी 
तीसरा वनडे - 12 फरवरी 
पहला टी20 - 15 फरवरी 
दूसरा टी20 - 18 फरवरी 
तीसरा टी20 - 20 फरवरी 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share