बड़ी खबर: भारत के लिए 124 मुकाबले खेलने वाली दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, T20 वर्ल्ड कप हारने के बाद से नहीं मिला था मौका

भारत के लिए दो वर्ल्ड कप फाइऩल खेलने वाली वेदा कृष्णमूर्ति ने 25 जुलाई को संन्यास का ऐलान कर दिया. वह 2020 के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाई थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Veda Krishnamurthy

Story Highlights:

वेदा कृष्णमूर्ति ने भारत के लिए 48 वनडे मुकाबले खेले

वेदा कृष्णमूर्ति 2017 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया में थी.

भारतीय क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 124 मुकाबले खेले जिनमें 48 वनडे और 76 टी20 इंटरनेशनल शामिल रहे. इनमें उन्होंने 110 फिफ्टी लगाई और 1704 रन बनाए. वेदा पिछले पांच साल से टीम इंडिया से बाहर चल रही थी. उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि एक छोटे से कस्बे से निकलकर उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेलने का मौका हासिल किया. इसका उन्होंने कभी सपना भी नहीं देखा था.

BCCI ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से जिस दिग्गज को 9 महीने में हटाया, वह बना यूपी वॉरियर्ज का कोच

वेदा ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उनका आखिरी मुकाबला भी इसी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के सामने ही आया. यह मैच 2020 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल था जिसमें टीम इंडिया हार गई थी. इसके बाद से वेदा को खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि वह घरेलू क्रिकेट में खेल रही थी. 2024 में वह वीमेंस प्रीमियर लीग का हिस्सा बनी थी जहां पर गुजरात जायट्ंस टीम में शामिल रही और चार मैच खेले थे. 

वेदा ने संन्यास के ऐलान पर क्या कहा

 

वेदा ने संन्यास के बारे में कहा, 

बड़े सपनों वाली एक छोटे शहर की लड़की. कडूर में इसी के साथ सब शुरू हुआ था. मैंने तब बल्ला उठाया जब पता नहीं था कि यह मुझे कहां लेकर जाएगा. लेकिन मुझे पता था कि खेल से प्यार है. मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह मुझे तंग गलियों से सबसे बड़े स्टेडियम में खेलने, चुप्पीभरी उम्मीदों से गर्व से भारतीय जर्सी पहनने का मौका देगा. क्रिकेट ने मुझे करियर से कहीं ज्यादा दिया है. इसने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ना है. कैसे गिरते हैं और किस तरह से वापस उठना होता है. आज मैं भरे दिल के साथ अपने इस अध्याय को पूर्ण करती हूं.

वेदा 2017 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रही थी. तब खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड से हार मिली थी. वहीं 2020 में कोविड-19 से ठीक पहले हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी वह टीम इंडिया में शामिल थी. उस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराया था.

'IPL के दौरान...', यश दयाल पर एक और रेप का केस दर्ज, अब नाबालिग ने लगाया गंभीर आरोप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share