IND W vs AUS W सीरीज का शेड्यूल आया सामने, टेस्ट से टी20 तक टक्कर, फरवरी-मार्च में इन मैदानों पर मुकाबले

IND W vs AUS W Series; भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी वनडे फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियन टीम है. उसने नवंबर 2025 में सेमीफाइल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार खिताब जीता था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच फरवरी-मार्च में सीरीज होनी है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट होना है.

भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच 15 फरवरी को खेलना है.

एलिसा हीली की यह आखिरी इंटरनेशनल सीरीज होने वाली है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. वहां उसकी मल्टी फॉर्मेट सीरीज है जो मार्च तक खेली जाएगी. भारतीय महिला टीम की यह वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद दूसरी ही सीरीज होगी. इससे पहले दिसंबर 2025 में उसने श्रीलंका सामना किया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट खेलना है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से यह काफी अहम सीरीज रहने वाली है. 

300-350 AI कैमरे लगाओ, खर्चा हमारा, RCB ने IPL 2026 मैच कराने के लिए दिया सुझाव

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज टी20 सीरीज के साथ करेगी. पहला मुकाबला 15 फरवरी को सिडनी में खेला जाएगा. वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 की समाप्ति के ठीक 10 दिन बाद यह मैच होना है. आखिरी दो टी20 मैच कैनबरा और एडिलेड में होने हैं. 24 फरवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी. इस फॉर्मेट में ब्रिस्बेन और होबार्ट में मुकाबले होने हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इकलौता टेस्ट पर्थ में रखा गया है जो 6 से 9 मार्च के बीच होना है.

एलिसा हीली की होगी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की यह सीरीज इस लिहाज से भी अहम है कि एलिसा हीली की यह आखिरी इंटरनेशनल सीरीज होने वाली है. उन्होंने पिछले दिनों घोषणा की थी कि वह इस सीरीज के बाद खेलना छोड़ देगी. इस दौरान वह टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलेंगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को नए कप्तान की जरूरत होगी जो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 में लीड कर सके.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share