भारतीय घरेलू क्रिकेट में 12 जनवरी को नया इतिहास बन गया. वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में मुंबई की बल्लेबाज इरा जाधव ने 50 ओवर के मुकाबले में तिहरा शतक ठोक दिया. इससे उनकी टीम ने मेघालय के खिलाफ तीन विकेट पर 563 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. इरा जाधव पहली भारतीय खिलाड़ी बनी जिन्होंने अंडर 19 वनडे मुकाबले में तिहरा शतक लगाया है. साथ ही अंडर वनडे मैचों में सर्वोच्च स्कोर वाली भारतीय क्रिकेटर भी बन गई. उन्होंने 157 गेंद का सामना किया और नाबाद 346 रन की पारी खेली. इसमें 42 चौके व 16 छक्के लगाए. यानी 346 में से 264 रन बाउंड्री के जरिए बटोर लिए. उन्होंने 220 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
ADVERTISEMENT
इरा महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में पहली भारतीय है जिन्होंने बीसीसीआई के टूर्नामेंट में अंडर 19 लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है. साथ ही मुंबई का 563 का स्कोर घरेलू क्रिकेट में किसी भी लेवल पर सर्वोच्च स्कोर है.
इरा जाधव ने तिहरे शतक से किया करिश्मा
बेंगलुरु के अलूर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने मेघालय के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया. उसकी तरफ से इरा जाधव के साथ ही कप्तान हर्ली गाला ने शतक लगाया. उन्होंने 79 गेंद में 14 चौकों व एक छक्के से 116 रन की पारी खेली. लेकिन जाधव ने समां लूट लिया. उन्होंने ओपनिंग करते हुए तूफानी खेल दिखाया. जाधव ने 138 गेंद में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की. इसके जरिए उन्होंने स्मृति मांधना, राघवी बिष्ट, जेमिमा रॉड्रिग्स और सानिका चालके को पीछे छोड़ा. इन चारों महिला क्रिकेटर्स ने अंडर 19 वनडे मैचों में दोहरे शतक लगाए थे. स्मृति नाबाद 224 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर थी लेकिन अब यह रिकॉर्ड इरा के नाम हो गया. दिलचस्प बात है कि भारत की जिन भी महिला क्रिकेटर्स ने अंडर 19 वनडे मैचों में दोहरा शतक पूरा किया है वे सभी नाबाद रही हैं.
इरा जाधव अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ी
इरा हाल ही में वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में शामिल हुई थी लेकिन किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया था. उन्हें अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की स्टैंडबाई खिलाड़ियों में रखा गया है.
इरा जाधव ने 8 साल की उम्र में शुरू किया क्रिकेट खेलना
इरा मुंबई की शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल में पढ़ती है. इस स्कूल से सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली जैसे धुरंधर भी पढ़े हैं. उन्होंने पिछले साल ग्लोरियस क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए रीगल क्रिकेट क्लब के खिलाफ 114 गेंद में 182 रन की पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा था. इस पारी में 23 चौके व नौ छक्के शामिल थे. इरा ने आठ साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. बाद में वह मुंबई अंडर 15 टीम की कप्तानी बन गई और अंडर 19 टीम का हिस्सा भी बन गई.