Indian Team in 2025: 46 मैच खेले 32 जीते, 10 हारे, टेस्ट में फिसड्डी, T20I में ब्लॉकबस्टर, जानिए वनडे में कैसा रहा हाल

indian cricket team 2025 performance: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2025 में 10 टेस्ट, 14 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. उसने इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे इवेंट जीते लेकिन टेस्ट में उसका खेल निराशाजनक रहा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव. (Photo: Getty)

Story Highlights:

भारत ने साल 2025 में तीन टेस्ट सीरीज खेली और केवल एक ही जीती.

भारतीय टीम ने साल 2025 में केवल तीन ही टी20 मुकाबले गंवाए.

भारत के चार मुकाबले साल 2025 में बेनतीजा रहे.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का साल 2025 में अभियान पूरा हो चुका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अब उसे इस साल कोई मैच नहीं खेलना. अब टीम इंडिया की अगली सीरीज साल 2026 में न्यूजीलैंड के साथ है. भारतीय टीम ने साल 2025 में टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कुल 46 मुकाबले खेले और इनमें से 32 जीते तो 10 में हार मिली. भारत की जीत प्रतिशत 70 के करीब रही. भारत का यह रिकॉर्ड शानदार लगता है लेकिन अगर टेस्ट में बेहतर खेल दिखाया जाता तो ये आंकड़े और भी गजब के होते. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल , ऋषभ पंत ने अलग-अलग फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी साल 2025 में की.

Cricketer Retirement 2025 : रोहित-कोहली से लेकर पुजारा तक, साल 2025 में इन दिग्गज क्रिकेटरों ने लिया संन्यास

 

टीम इंडिया का साल 2025 में सबसे खराब प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में ही रहा. वहीं वनडे में कमाल का खेल रहा तो टी20 इंटरनेशनल में भारत का रिकॉर्ड अनुपम, अद्भुत, लाजवाब रहा. भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2025 के 12 महीनों के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी (वनडे) और एशिया कप (टी20) के रूप में जो मल्टी टीम इवेंट भी जीते. इनके जरिए उसने जहां लगातार दूसरे साल आईसीसी ट्रॉफी जीती तो एशिया में अपनी बादशाहत को बरकरार रखा. क्रिकेट के सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट में हालांकि भारतीय टीम को काम करना होगा. अक्टूबर 2024 से इस फॉर्मेट में फिसलन शुरू हुई थी जो साल 2025 में भी जारी रही.

टीम इंडिया का साल 2025 में टेस्ट में रिकॉर्ड कैसा रहा

 

भारत ने साल 2025 में 10 टेस्ट खेले जिनमें से चार जीते और पांच हारे. उसे इंग्लैंड में दो और घर पर वेस्ट इंडीज पर दो जीत मिली. टेस्ट में एक हार ऑस्ट्रेलिया से सिडनी, दो हार इंग्लैंड में और दो घर पर साउथ अफ्रीका से मिली. टीम इंडिया घर पर पिछली तीन में से दो सीरीज गंवा चुकी है. शुभमन गिल अब इस फॉर्मेट में कप्तान हैं. उनके नेतृ्त्व में टीम ने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर कर कमाल किया था. फिर वेस्ट इंडीज को हराया लेकिन साउथ अफ्रीका से हार गए. इससे पहले साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से हार के साथ हुई थी जिससे उसके हाथ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने का मौका फिसल गया था.

खिलाफ मैच जीत हार बेनतीजा
ऑस्ट्रेलिया 1 0 1 -
इंग्लैंड 5 2 2 1
वेस्ट इंडीज 2 2 0 -
साउथ अफ्रीका 2 0 2 -
कुल 10 4 5 1

टीम इंडिया का साल 2025 में ODI में रिकॉर्ड कैसा रहा

 

भारत ने साल 2025 में 14 वनडे मुकाबले खेले. इनमें से नौ मैच तीन द्विपक्षीय सीरीज में आए तो पांच चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए. भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से रौंदकर साल का आगाज किया. फिर लगातार पांच मैच जीतकर 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया. साल के आखिरी महीनों में उसे ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में 2-1 से वनडे सीरीज में हार मिली लेकिन साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर साल का अंत किया. इस फॉर्मेट में भी अब शुभमन के पास कप्तानी है लेकिन वे इस भूमिका में एक ही सीरीज खेले जो ऑस्ट्रेलिया में थी और वहां हार मिली.

खिलाफ मैच जीत हार बेनतीजा
इंग्लैंड 3 3 0 -
चैंपियंस ट्रॉफी 5 5 0 -
ऑस्ट्रेलिया 3 1 2 -
साउथ अफ्रीका 3 2 2 -
कुल 14 11 3 -

टीम इंडिया का साल 2025 में T20I में रिकॉर्ड कैसा रहा

 

टी20 इंटरनेशनल में पिछले कुछ सालों से जारी टीम इंडिया का जबरदस्त खेल 2025 में भी जारी रहा. सूर्यकुमार यादव खुद भले ही रनों से जूझते रहे लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सफलता के नए शिखर छुए. इस फॉर्मेट में भारत ने 22 मैच खेले थे और 16 जीते. केवल तीन मुकाबलों में हार मिली तो तीन मैच रद्द हो गए. इस दौरान टीम इंडिया ने एशिया कप जीता जहां उसने लगातार सात मुकाबले जीते. इनमें से तीन पाकिस्तान के सामने थे. इस सफलता के अलाव भारत ने इंग्लैंड को 4-1, ऑस्ट्रेलिया 2-1 व साउथ अफ्रीका को 3-1 से पीटा.

खिलाफ मैच जीत हार बेनतीजा
इंग्लैंड 5 4 1 -
एशिया कप 7 7 0 -
ऑस्ट्रेलिया 5 2 1 2
साउथ अफ्रीका 5 3 1 1
कुल 22 16 3 3

Cricketer Weddings & Engagements 2025: स्मृति मांधना की शादी टूटी तो कुलदीप और रिंकू ने चुना अपना-अपना लाइफ पार्टनर, जानें साल 2025 में किन क्रिकेटर्स ने की सगाई और शादी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share