भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़ी, व‍िवाद के बीच बड़ा फैसला, कहा- मेरे लिए देश सबसे पहले

Bangladesh Premier League: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद के बीच रिद्धिमा पाठक ने यह कहकर बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़ दी कि उनके लिए देश सबसे पहले है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रिद्धिमा पाठक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़ द‍ी है. (PC: Instagram)

Story Highlights:

रिद्धिमा पाठक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़ द‍ी है.

रिद्धिमा पाठक का कहना है कि उनके लिए देश सबसे पहले है.

भारत और बांग्लादेश क्रिकेट विवाद के बीच भारत की स्टार स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक ने कन्फर्म किया है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के ब्रॉडकास्टिंग पैनल को उन्होंने खुद छोड़ा है. उन्होंने उन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज करते कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हटाया.

ऋषभ पंत को टीम इंडिया से जुड़ने में होगी देरी, कोच ने दी बड़ी अपडेट

पाठक ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर एक पोस्ट करके BPL छोड़ने की वजह बताई. दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीति तनाव बढ़ा हुआ है. इस बीच बीते दिनों बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वॉड से रिलीज करने का फैसला लिया, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत में खेलने से मना कर दिया और आईसीसी से मैच भारत से बाहर श‍िफ्ट करने की मांग की.

रिद्धिमा पाठक का बयान

इस विवाद के बीच रिद्धिमा पाठक को BPL से हटाए जाने की अफवाह उड़ी, जिस पर भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर ने सफाई दी. पाठक ने बयान जारी करके कहा कि पिछले कुछ घंटों में ऐसी बातें चल रही हैं कि मुझे BPL से 'निकाल दिया गया' है. यह सच नहीं है. मैंने खुद यह फैसला लिया है कि मैं इसमें हिस्सा नहीं लूंगी.मेरे लिए हमेशा मेरा देश सबसे पहले आता है और मैं क्रिकेट के खेल को किसी भी एक असाइनमेंट से कहीं ज़्यादा अहमियत देती हूं. मुझे सालों तक ईमानदारी, सम्मान और जुनून के साथ इस खेल की सेवा करने का मौका मिला है. यह नहीं बदलेगा. मैं ईमानदारी, पारदर्शिता और खेल भावना के लिए खड़ी रहूंगी.

आईसीसी ने बांग्लादेश की अपील की खार‍िज

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश की उस रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया जिसमें उसने अपने T20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर करवाने की मांग की थी. मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाए जाने के बाद लिया गया. बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर को रिलीज करने के लिए कहा था, क्योंकि दिसंबर में नीलामी में बांग्लादेशी गेंदबाज को खरीदने पर शाहरुख खान की फ्रेंचाइज को आलोचना का सामना करना पड़ा था, उस समय बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की खबरें आ रही थीं.

कोलकाता ने 9 करोड़ में खरीदा था

बांग्लादेश के खिलाड़ियों को IPL 2026 के ऑक्शन पूल में शामिल होने की मंज़ूरी मिल गई थी, लेकिन आने वाले सीजन के लिए बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदने वाली अकेली फ्रेंचाइज बनने के बाद KKR को आलोचना का सामना करना पड़ा. फ्रेंचाइज ने मुस्तफिजुर को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने का बीसीसीआई का फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को पसंद नहीं आया. जिसके बाद उसने भारत में सुरक्षा की चिंता जताते वहां वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल टीम का ऐलान, लामिछाने स्क्वॉड में शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share