भारतीय क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से चौंकाने वाली हार पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने छह घंटे तक रिव्यू मीटिंग की. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, बीसीसीआई प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी और सेक्रेटरी जय शाह मौजूद रहे. गंभीर मीटिंग में ऑनलाइन शामिल हुए. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ऐसा समझा जाता है कि न्यूजीलैंड सीरीज में जिस तरह से टीम मैनेजमेंट ने फैसले लिए गए उनके बारे में पूछा गया. गंभीर के कोचिंग करने के तरीके पर भी बात हुई. उनसे पहले राहुल द्रविड़ भारत के मुख्य कोच थे और उनसे गंभीर का रवैया काफी अलग है. रोहित से जाना गया कि वर्तमान मुख्य कोच के फैसलों को लेकर टीम किस तरह से अभ्यस्त हो रही है.
ADVERTISEMENT
पीटीआई ने एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से लिखा, 'यह मीटिंग छह घंटे लंबी चली जो कि इस तरह की हार के बाद स्वाभाविक थी. भारत अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहा है और बीसीसीआई यह चाहेगा कि टीम फिर से पटरी पर आए. ऐसे में यह जानना जरूरी था कि थिंक टैंक इस बारे में क्या सोच रहा है.'
बुमराह को आराम और रैंक टर्नर मांगने पर सवाल
ऐसा समझा जाता है कि बीसीसीआई के आला अधिकारी इस बात से खुश नहीं थे कि उपकप्तान और गेंदबाजी आक्रमण के मुखिया जसप्रीत बुमराह को आखिरी टेस्ट के लिए आराम दिया गया. साथ ही जब टीम पुणे में स्पिन की मददगार पिच पर हार चुकी थी तो वैसा ही विकेट मुंबई में क्यों मांगा गया. सूत्र के अनुसार, 'बुमराह की गैरमौजूदगी पर बात हुई हालांकि यह सतर्कता भरा कदम था. भारत के रैंक टर्नर पर अच्छा नहीं खेल पाने के बाद भी इस तरह की पिच मांगने जैसे मुद्दे पर बात हुई.'
भारत को बैटिंग ने किया निराश
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले मैच में आठ विकेट से हार मिली थी. इसके बाद पुणे और मुंबई में तो टीम इंडिया तीन-तीन दिन के अंदर घुटने टेक बैठी. उसके बल्लेबाज मिचेल सैंटनर और एजाज पटेल की फिरकी के आगे नतमस्तक हो गए. यह 12 साल में पहली बार है जब भारत को घर पर टेस्ट सीरीज में हार मिली है. साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ उसने पहली बार सीरीज गंवाई है.
- न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद सूर्यकुमार यादव की क्या टेस्ट क्रिकेट में होगी वापसी? भारतीय स्टार ने खुद किया क्लीयर
- 'भारत रातोंरात खराब नहीं बना', टीम इंडिया का व्हाइटवॉश करके घर पहुंचे न्यूजीलैंड के कप्तान का बड़ा बयान, रोहित शर्मा के जख्मों पर भी लगाया मरहम