IND vs ENG: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने का नहीं मचाया जश्न, कई खिलाड़ी भारत के लिए हुए रवाना, कुछ आराम के लिए इंग्लैंड में रुके

भारतीय टीम पांच टेस्ट के लिए जून के पहले सप्ताह में इंग्लैंड पहुंच गई ती. उसका यह दौरा दो महीने से ऊपर चला. 20 जून से लीड्स में शुरू हुई टेस्ट सीरीज का अंत 4 अगस्त को ओवल (लंदन) में हुआ.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Indian test team

Story Highlights:

भारत ने ओवल टेस्ट 6 रन से जीतकर 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ की.

भारतीय टीम को अब सितंबर से पहले कोई सीरीज नहीं खेलनी है.

इंग्लैंड दौरे पर ओवल टेस्ट में रोमांचक जीत के साथ पांच मैच की सीरीज ड्रॉ कराने के बाद भारतीय टीम ने जश्न नहीं मनाया. मैदान से होटल लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने खामोशी से समय बिताने का फैसला किया. इसके बाद कुछ खिलाड़ी तो मंगलवार (5 अगस्त) को स्वदेश के लिए रवाना हो गए. कुछ खिलाड़ियों ने आराम करने का फैसला करते हुए इंग्लैंड में समय बिताने का फैसला किया. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 4 अगस्त को समाप्त हुआ था. इसमें टीम इंडिया को 6 रन से जीत मिली थी. भारतीय खिलाड़ी जून के महीने में इंग्लैंड पहुंचे थे. उनका यह दौरा दो महीने के आसपास का रहा.

क्या जसप्रीत बुमराह Asia Cup 2025 में नहीं खेलेंगे? इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट से रहे बाहर, अब आगे क्या होगा

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से ओवल टेस्ट के बाद टीम इंडिया के बारे में लिखा है. कल रात (4 अगस्त) को कोई जश्न नहीं मना. यह लंबी और व्यस्त सीरीज रही. खिलाड़ियों ने अकेले या परिवार के साथ समय बिताया. ज्यादातर खिलाड़ी भारत जा रहे हैं. कुछ कहीं और जा रहे.

ओवल टेस्ट के बाद कौनसे भारतीय खिलाड़ी भारत रवाना हुए

 

ओवल टेस्ट के हीरो मोहम्मद सिराज, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और बाकी कुछ खिलाड़ी भारत के लिए रवाना हो गए. उन्होंने लंदन के लिए दुबई की फ्लाइट ली. 5 अगस्त की शाम ततक वे यहां पहुंच जाएंगे. इसके बाद वहां से वे अपने-अपने शहरों के लिए जाएंगे. सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर उन खिलाड़ियों में से हैं जो भारत आ रहे हैं. वहीं कुछ खिलाड़ियों ने लंबी और थका देने वाली सीरीज के बाद कुछ समय के लिए आराम करने का फैसला किया है.

ओवल टेस्ट के बाद खिलाड़ी घूमने निकले

 

ओवल टेस्ट के बाद कुछ खिलाड़ी लंदन में घूमने निकल गए. अर्शदीप ने भारत आने से पहले परिवार के साथ लंदन घूमने का फैसला किया. ऐसा ही प्रसिद्ध कृष्णा ने किया. वहीं पूरी सीरीज में खेलने का इंतजार करते हुए बेंच पर बैठे रहे कुलदीप यादव पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला के साथ घूमते नज़र आए. जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट में नहीं खेले थे. उन्हें दूसरे दिन के खेल के दौरान रिलीज कर दिया गया था. उनका परिवार भी अभी इंग्लैंड में ही है.

भारत को अब कौनसी सीरीज खेलना है

 

भारतीय टीम को अब सितंबर में एशिया कप 2025 में खेलना है. इससे पहले कोई सीरीज नहीं है. ऐसे में खिलाड़ियों के पास अभी आराम के लिए पर्याप्त समय है. एशिया कप के बाद टीम इंडिया को अगले साल आईपीएल तक लगातार खेलना है. अगस्त 2025 के आखिर में भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन भी शुरू हो जाएगा. वहीं इंटरनेशनल स्तर पर एशिया कप के बाद वेस्ट इंडीज से टेस्ट सीरीज, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे-टी20 सीरीज, साउथ अफ्रीका से टेस्ट, टी20, वनडे, न्यूजीलैंड से वनडे-टी20 खेलना है. फिर टी20 वर्ल्ड कप 2026 होना है.

अब अपनी मर्जी से आराम नहीं ले पाएंगे खिलाड़ी! इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ होने के बाद BCCI उठाने वाली है बड़ा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share