बड़ी खबर: भारतीय टीम का वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऐलान, दो नए चेहरों को मौका, तीन धुरंधर चोट के चलते बाहर

वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Highlights:

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज 15 दिसंबर से शुरू होगी.

शेफाली वर्मा भारत की टी20 स्क्वॉड से बाहर हैं.

भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में 3-0 से मात दी.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. तीन-तीन मैचों की सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई है. दोनों टीमों के बीच 15 दिसंबर से यह सीरीज शुरू होगी जो 27 दिसंबर तक चलेगी. पहले टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत दोनों फॉर्मेट की सीरीज घर पर खेलेगी.

भारतीय टीम में इस सीरीज के लिए दो नए चेहरों को चुना गया है. टी20 स्क्वॉड में पहली बार नंदिनी कश्यप को जगह मिली है. 21 साल की यह खिलाड़ी उत्तराखंड से आती हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वहीं प्रतिका रावल को वनडे स्क्वॉड में जगह मिली है. वह टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर हैं.  वहीं यस्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पूनिया को चोट की वजह से नहीं चुना गया. प्रिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे वनडे में चोट लगी थी. वहीं यस्तिका सीरीज से पहले ही चोटिल हो गई थी.

वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए भारतीय टी20 स्क्वॉड

 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, नंदिनी कश्यप, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा चेट्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, टिटास साधु, साइमा ठाकोर, मीनू मणि और राधा यादव.

अरुंधति रेड्डी वनडे स्क्वॉड से बाहर

 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय वनडे टीम से तुलना की जाए तो तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. उनकी जगह फिरकी गेंदबाज तनुजा कंवर को चुना गया है. उन्हें पहली बार भारत की ओर से वनडे खेलने का मौका मिलेगा. तनुजा ने अभी तक चार टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमें एक विकेट उन्हें मिला है.


वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए भारतीय वनडे स्क्वॉड

 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा चेट्री (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मीनू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर. 

India Women vs West Indies Women टी20-वनडे सीरीज का शेड्यूल

 

तारीख समय जगह फॉर्मेट
15 दिसंबर शाम 7 बजे नवी मुंबई पहला T20I
17 दिसंबर शाम 7 बजे नवी मुंबई दूसरा T20I
19 दिसंबर शाम 7 बजे नवी मुंबई तीसरा
22 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे वडोदरा पहला वनडे
24 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे वडोदरा दूसरा वनडे
27 दिसंबर सुबह 9.30 बजे वडोदरा तीसरा वनडे


 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share