रोहित शर्मा और विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. एडिलेड टेस्ट में दोनों का बल्ला शांत रहा था. जिसका खाामियाजा टीम को उठाना पड़ा और टीम इंडिया ने 10 विकेट से मुकाबला गंवा दिया. इस हार के कुछ घंटे बाद ही विराट कोहली ने अभ्यास शुरू कर दिया था. वो एडिलेड में गाबा टेस्ट की तैयारी में जुट गए थे, मगर सीरीज के तीसरे मैच से ठीक पहले शुक्रवार को रोहित शर्मा और विराट कोहली के जो फैसला लिया, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया.
पांच मैचों की सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1-1 से बराबर है. दोनों के बीच तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए गाबा बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की पूरी तैयारी कर ली है. दूसरी तरफ रोहित और कोहली भी फॉर्म में नहीं है. ऐसे में गाबा में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय धुरंधरों के नाक में दम करने वााले हैं.
रोहित और कोहली का बड़ा फैसला
खराब फॉर्म के चलते आलोचना झेल रहे रोहित और कोहली से भी हर कोई बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा है, तााकि ऑस्ट्रेलिया को गाबा में चुनौती दी जा सके और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदों को और मजबूत किया जा सके, मगर इस मैच से पहले दोनों स्टार ने बड़ा फैसला लिया. रोहित और कोहली ने गाबा टेस्ट से ठीक पहले नेट्स सेशन छोड़ने का फैसला लिया. जिसने फैंस को हैरान कर दिया. रोहित और कोहली ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया.
रोहित-कोहली का प्रदर्शन
रोहित ने पिछले मैच में वापसी की थी. दरअसल दूसरे बच्चे के जन्म के कारण रोहित पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए थे और उनकी गैरमौजूगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी थी. भारत ने पर्थ में 295 रन से बड़ी जीत हासिल की थी. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने पांच रन और दूसरी पारी में नॉटआउट 100 रन बनाए थे. हालांकि वो दूसरे टेस्ट में अपने इस फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए.एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में कोहली सात रन और दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन ही बना पाए. जबकि रोहित ने पहली पारी में तीन रन और दूसरी पारी में छह रन बनाए थे. भारत महज ढाई दिन से एडिलेड टेस्ट हार गया था.ऐसे में गाबा टेस्ट से ठीक पहले ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में दोनों स्टार के ना दिखने पर फैंस भी हैरान हैं.
ये भी पढ़ें :-