IPL 2024 Auction से पहले इन तीन धुरंधरों ने नाम लिया वापस, जाने क्या है बड़ी वजह ?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024 Auction) के मिनी ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले इन तीन बड़े धुरंधर खिलाड़ियों ने नाम वापस ले डाला.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

आईपीएल (फोटो क्रेडिट - ट्विटर IPL)

आईपीएल (फोटो क्रेडिट - ट्विटर IPL)

Story Highlights:

IPL 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा

IPL 2024 ऑक्शन से तीन खिलाड़ियों ने नाम लिया वापस

आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction) के लिए मिनी ऑक्शन का मंच पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इसके लिए जहां 333 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. वहीं अब नीलामी के एक दिन पहले रिपोर्ट सामने आई है कि तीन बड़े धुरंधर विदेशी खिलाड़ी IPL 2024 का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं. उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है.

 

इन देशों ने दी हरी झंडी


दरअसल, आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले ऑस्ट्रेलियाई, दक्षिण अफ़्रीकी, अफ़ग़ानिस्तान, न्यूज़ीलैंड और वेस्ट इंडीज़ के क्रिकेट बोर्ड्स ने जहां अपने खिलाड़ियों को खेलने की पूरी आजादी दे डाली. वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के खिलाड़ियों ने आईपीएल के बजाए देश को आगे रखा है. आईपीएल के 2024 ऑक्शन से बांग्लादेश के दो खिलाड़ी जबकि एक इंग्लैंड के खिलाड़ी ने भी नामा वापस ले डाला.

 

दो बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने नाम लिया वापस 


बांग्लादेश के खिलाड़ियों की बात करें तो उनके तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम ने पूरी तरह से नाम वापस ले लिया है. क्योंकि वह घरेलू मैदान में आईपीएल के दौरान श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ देश की टेस्ट टीम से क्रिकेट खेलेंगे. वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्तफिजुर रहमान को पूरा नहीं बल्कि आधे से अधिक आईपीएल 2024 सीजन खेलने की अनुमति दे दी है. वह 22 मार्च से 11 मई तक आईपीएल खेल सकते हैं. बशर्ते दो करोड़ के बेस प्राइस वाले इस बायें हाथ के तेज गेंदबाज को कोई अगर खरीदता है तब वह खेलते नजर आ सकते हैं.

 

रेहान अमहद भी बाहर 


वहीं इंग्लैंड के 19 साल के लेग स्पिन ऑलराउंडर रेहान अहमद ने भी आईपीएल ऑक्शन से नाम वापस ले लिया है. रेहान टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भारत आएंगे. इसके बाद वह आईपीएल खेलते हैं तो उन्हें काफी अधिक समय तक भारत में रहना होगा. इसलिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता कि रेहान 19 साल की उम्र में इतने लंबे समय तक घर से दूर रहे. जिसके चलते उनका नाम वापस ले लिया गया है.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share