IPL 2025, KL Rahul : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमें अब जल्द ही अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करने वाली हैं. जिसकी अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस दौरान टेस्ट टीम इंडिया में फ्लॉप चलने वाले केएल राहुल पर संकट नजर आ रहा है. क्योंकि लखनऊ की टीम उनको रिटेन नहीं करना चाहती है. जबकि उसकी लिस्ट में सिर्फ तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
ADVERTISEMENT
ये 3 खिलाड़ी होंगे रिटेन और केएल राहुल रहेंगे बाहर
स्पोर्ट्सतक को मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स का मैनेजमेंट अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं करना चाहता है. लखनऊ के मैनेजमेंट ने इसके बारे में राहुल से कई बार बातचीत की है और उनकी टीम उनके बिना आगे बढ़ सकती है. इसके अलावा लखनऊ का मैनेजमेंट मयंक यादव, रवि बिश्नोई और निकोलस पूरन को रिटेन कर सकती है. लखनऊ की रिटेंशन लिस्ट में सिर्फ तीन खिलाड़ियों के रिटेन होने की दावेदार प्रबल नजर आ रही है.
केएल राहुल को आरसीबी खरीद सकती है
वहीं केएल राहुल की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ की टीम को केएल राहुल की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद के समाने बुरी तरह हार का सामान करना पड़ा था. इसके बाद लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयनका और राहुल के बीच काफी टेंशन वाला माहौल देखा गया. जबकि संजीव और राहुल के बीच बहस भी देखने को मिली थी. इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि राहुल शायद अब अगला सीजन किसी अन्य फ्रेंचाइजी से खेलते नजर आएंगे. केएल राहुल अगर ऑक्शन में जाते हैं तो बेंगलुरु से आने वाले कस खिलाड़ी को आरसीबी अपनी टीम में शामिल कर सकती है. राहुल अभी तक आईपीएल में 132 मैचों में 4683 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें