IPL 2025: ऋषभ पंत, अय्यर-कुलदीप नहीं होना चाहते रिटेन! इस नियम के बदलने से ऑक्शन में डाल सकते हैं नाम

IPL 2025: ऋषभ पंत, अय्यर-कुलदीप नहीं होना चाहते रिटेन! इस नियम के बदलने से ऑक्शन में डाल सकते हैं नाम
नेट सेशन के दौरान ऋषभ पं

Story Highlights:

आईपीएल मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिर में सऊदी अरब में कराया जा सकता है.

बीसीसीआई ने इससे पहले 31 अक्टूबर तक रिटेंशन की लिस्ट देने की डेडलाइन दी है.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव जैसे शामिल हो सकते हैं. ये स्टार्स रिटेन होने के बजाए ऑक्शन में जाने का रास्ता चुन सकते हैं. इसकी वजह आईपीएल फ्रेंचाइज के पर्स से जुड़ा एक नियम है. इसके चलते इन खिलाड़ियों को लगता है कि अगर वे ऑक्शन में उतरते हैं तो उन पर ज्यादा मोटी बोली लग सकती है. आईपीएल मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिर में सऊदी अरब में कराया जा सकता है. बीसीसीआई ने इससे पहले 31 अक्टूबर तक रिटेंशन की लिस्ट देने की डेडलाइन दी है.

अब कैसे बदला नियम!

 

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासन को सनराइजर्स हैदराबाद 23 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो इस फ्रेंचाइज के पर्स से 23 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे. इस बार कुल पर्स 120 करोड़ रुपये का है. इस बार बीसीसीआई ने रिटेंशन की सर्वोच्च स्लैब 18 करोड़ रुपये की रखी है. 

राइट टू मैच नियम बदलने से भी बढ़ी उम्मीदें

 

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आगामी मेगा ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच (RTM) नियम को भी बदला है. इसमें अगर किसी खिलाड़ी को उसकी पिछले सीजन वाली टीम RTM के जरिए ऑक्शन में ले लेती है तो सर्वोच्च बोली लगाने वाली फ्रेंचाइज को एक और बोली लगाने का मौका दिया जाएगा. इस वजह से भारतीय क्रिकेटर्स रिटेन करने पर ज्यादा रकम की मांग कर रहे हैं. ऐसा नहीं होने पर वे ऑक्शन में जाने के ऑप्शन को देख रहे हैं. यही वजह है कि कई सितारे मेगा ऑक्शन में उतर सकते हैं.