बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इशान किशन की वापसी, इन 16 खिलाड़ियों को हुआ सेलेक्शन

बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इशान किशन की वापसी, इन 16 खिलाड़ियों को हुआ सेलेक्शन
Ishan Kishan in frame

Highlights:

इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो फर्स्ट क्लास मैच खेलने हैं.

इंडिया ए की टीम कमान ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है. ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई है तो अभिमन्यु ईश्वरन उपकप्तान बनाए गए हैं. इशान किशन और अभिषेक पोरेल को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. इशान ने पिछले कुछ महीनों में लाल गेंद क्रिकेट में तीन शतक लगाए थे. वे दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे से आने के बाद से बीसीसीआई की नाराजगी झेल रहे थे. अब घरेलू क्रिकेट के जरिए उन्होंने फिर से सीनियर टीम की तरफ कदम बढ़ाए हैं. 

इंडिया ए टीम में पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में कमाल कर रहे लगभग सभी खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इनमें साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी, यश दयाल, मानव सुथार, तनुष कोटियन के नाम शामिल हैं. इंडिया ए में दो बाएं हाथ और दो हाथ के पेसर चुने गए हैं. स्पिनर के तौर पर सुथार बांए हाथ के फिरकी गेंदबाज हैं तो कोटियन ऑफ स्पिनर हैं.

अय्यर को नहीं मिला मौका

 

नीतीश कुमार रेड्डी को फास्ट ट्रेक करते हुए सीम बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है. उन्हें हार्दिक पंड्या का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. हालांकि श्रेयस अय्यर को इस दौरे के लिए नहीं चुना गया है. उन्होंने हाल ही में मुंबई के लिए शतक लगाया था.


 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड


ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, इशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी, यश दयाल, मानव सुथार, तनुष कोटियन.

इंडिया ए टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

 

इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी. ये मुकाबले 31 अक्टूबर और 7 नवंबर से क्रमश: मैके और मेलबर्न में खेले जाएंगे. इसके बाद इंडिया ए के खिलाड़ी भारतीय सीनियर टीम के साथ एक वॉर्म अप खेलेंगे. यह मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट से ठीक पहले खेला जाएगा.