IPL 2025 की 10 टीमें इन खिलाड़ियों को करेंगी रिटेन? जानिए रोहित-धोनी, पंत से लेकर बुमराह तक कौन बचेगा और किसकी होगी छुट्टी!

बीसीसीआई ने पिछले दिनों रिटेंशन को लेकर नियम भी जारी कर दिए. एक फ्रेंचाइज अधिकतम छह खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. अगर इससे कम खिलाड़ियों को अपने साथ रखती है तब उसे ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स समेत IPLकी छह फ्रेंचाइज द हंड्रेड में टीम खरीद सकती है.

Highlights:

आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.

बीसीसीआई ने अधिकतम छह खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दी है.

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिर में होने की संभावना है. इससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइज को रिटेंशन लिस्ट जारी करनी होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रिटेंशन के लिए 31 अक्टूबर तक की तारीख मुकर्रर की है. बीसीसीआई ने पिछले दिनों रिटेंशन को लेकर नियम भी जारी कर दिए. एक फ्रेंचाइज अधिकतम छह खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. अगर इससे कम खिलाड़ियों को अपने साथ रखती है तब उसे ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. ऐसे में किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा इस बारे में अटकलें शुरू हो चुकी हैं. जानिए अभी तक क्या संभावनाएं बन रही हैं और कौनसे खिलाड़ी रिटेन किए जा सकके हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद


हेनरिक क्लासन, पैट कमिंस और अभिषेक शर्मा को रिटेन किया जा सकता है. कमिंस पिछले सीजन में इस टीम के कप्तान बने थे और टीम को फाइनल तक ले गए थे. क्लासन और अभिषेक टीम के अहम बल्लेबाज रहे हैं. इन तीनों को पहली तीन वरीयता के तहत रखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि क्लासन को 23, कमिंस को 28 और अभिषेक को 14 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं. इनके अलावा ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी से भी बात की जा रही है. अगर ये रिटेन नहीं होते हैं तो इन्हें राइट टू मैच कार्ड के जरिए वापस लिया जा सकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स


ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथिशा पथिराना, एमएस धोनी और रचिन रवींद्र को रिटेन किया जा सकता है. इनमें से धोनी अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर टीम के साथ रह सकते हैं. बीसीसीआई ने पांच साल पहले रिटायर होने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अनकैप्ड मानने के नियम को फिर से लागू किया है. धोनी ने अभी तक हामी नहीं भरी है कि वे आगे खेलेंगे. ऐसे में उनको लेकर असमंजस है. उनके अलावा गायकवाड़, जडेजा और पथिराना बरकरार रह सकते हैं. दुबे, रवींद्र के लिए राइट टू मैच कार्ड आजमाया जा सकता है.

मुंबई इंडियंस


हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया जाना तय माना जा रहा है. बीच में कई तरह की अफवाहें थी लेकिन कहा जा रहा है कि मुंबई अपने इन स्टार्स को जाने नहीं देगी. इनके अलावा इशान किशन के लिए राइट टू मैच रखा जा सकता है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु


विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले यह फ्रेंचाइज पूरी तरह से स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है. उसके पास रिटेंशन के लिए ज्यादा विकल्प है नहीं. ऐसे में यहां कोहली, सिराज पर दांव लगना तय है. मैक्सवेल को भी रिटेन किए जाने का दावेदार माना जा रहा है. लेकिन उनका मामला फंसा हुआ समझा जाता है.

राजस्थान रॉयल्स


संजू सैमसन, जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल/रियान पराग. 2008 की विजेता टीम बैटिंग के अपने कोर खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है. सैमसन की कप्तानी में टीम ने एक बार फाइनल में गई है तो एक बार प्लेऑफ तक पहुंची है. ऐसे में वे बने रह सकते हैं. चौथे रिटेंशन के लिए जुरेल और पराग में मुकाबला हो सकता है. शायद इनमें से किसी एक को राइट टू मैच के जरिए वापस ले लिया जाए.

कोलकाता नाइट राइडर्स


आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह और मिचेल स्टार्क. तीन बार की विजेता टीम को रिटेंशन के लिए काफी माथापच्ची करनी होगी. समझा जाता है कि टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को यह फ्रेंचाइज रिलीज कर सकती है. रसेल, नरेन और स्टार्क के साथ रिंकू आगे के लिए साथ रह सकते हैं. हर्षित राणा को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रखा जा सकता है.

गुजरात टाइटंस


शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी को 2022 सीजन की विजेता टीम रिटेन कर सकती है. ये तीनों टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे हैं. हालांकि शमी का चोटिल रहना उनके खिलाफ जा सकता है. साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया के लिए राइट टू मैच लिया जा सकता है. डेविड मिलर को रिलीज किया जा सकता है.

लखनऊ सुपर जायंट्स


निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव अभी तक रिटेन किए जाने के सबसे बड़े दावेदार हैं. केएल राहुल को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पूरन को टीम का अगला कप्तान भी माना जा रहा है. क्रुणाल पंड्या और आयुष बडोनी भी रिटेन लिस्ट का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन देखना होगा कि नए मेंटॉर जहीर खान को इन पर कितना भरोसा है.

पंजाब किंग्स


अर्शदीप सिंह ही इस फ्रेंचाइज की रिटेंशन लिस्ट में इकलौते नाम माने जा रहे हैं. यह बाएं हाथ का पेसर काफी समय से टीम के साथ है और 2022 में भी रिटेन किया गया था. उनके अलावा शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ही ऐसे नाम हैं जो रिटेन हो सकते हैं. कगिसो रबाडा, लियम लिविंगस्टन जैसे नाम रिलीज किए जा सकते हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स


ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को यह फ्रेंचाइज अपने साथ बनाए रख सकती है. तीनों ने दिल्ली के लिए कमाल का खेल दिखाया है. विदेशी प्लेयर्स में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक-फ्रेजर मैक्गर्क पर दांव खेला जा सकता है. पंत ने हालांकि पिछले दिनों ऑक्शन में जाने को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खलबली मचा दी थी.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share