आईपीएल मेगा नीलामी से पहले हर फैन को सिर्फ एक बात का इंतजार है और वो ये है कि फ्रेंचाइज कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इस मुद्दे को लेकर फ्रेंचाइजियों के बीच बहस भी हो चुकी है. रिटेंशन और राइट टू मैच पर भी लगातार चर्चा हो रही है. इस बीच एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें रिटेंशन पॉलिसी को लेकर अहम जानकारी आई है. रिटेंशन पॉलिसी नियम के आते ही हर फ्रेंचाइज मेगा नीलामी की तैयारी में जुट जाएगी जिसका आयोजन साल के अंत में होगा.
ADVERTISEMENT
बीसीसीआई जल्द ले सकता है फैसला
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि हर फ्रेंचाइज 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. हालांकि इसका ऑफिशियल ऐलान कभी भी हो सकता है. बता दें कि इस नियम को लेकर 31 जुलाई को आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच मीटिंग हुई थी. जिसमें कुछ ने 5 तो कुछ ने 6 रिटेंशन की बात कही थी. लेकिन अब आखिरी फैसला बीसीसीआई की तरफ से लिया जाएगा. हालांकि एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में ही इसका फैसला लिया जा सकता है.
अगर 5 रिटेंशन होते हैं तो इसमें हर फ्रेंचाइज को 3 भारतीय खिलाड़ी और 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा. इससे पहले 4 खिलाड़ियों को ही फ्रेंचाइज रिटेन कर सकती थीं जिसमें 2 भारतीय होते थे और 2 विदेशी. ऐसे में आने वाले समय में अनकैप्ड खिलाड़ी और राइट टू मैच नियम में भी बदलाव हो सकते हैं.
अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर नियम की चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि अगर बोर्ड इसकी मंजूरी देता है तो चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर ले सकती है. साल 2021 में ही इस नियम को खत्म कर दिया गया था. लेकिन इसकी वापसी होनी तय मानी जा रही है. इसके अलावा राइट टू मैच की बात करें तो हर फ्रेंचाइज को अपने पिछले सीजन के 2 खिलाड़ियों को मेगा नीलामी के दौरान खरीदने का मौका मिलता था. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों के भीतर इन नियमों को लेकर सबकुछ साफ हो सकता है.
ये भी पढ़ें: