Mohammed Shami and Venkatesh Iyer : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ की भारी भरकम रकम जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर पर लुटाई तो तमाम फैंस ने सवाल खड़े कर दिए. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे जांबाजों से अधिक रकम लेने वाला ये आईपीएल चैंपियन खिलाड़ी अपनी टीम केकेआर के लिए फिर से जुड़ चुका है. वेंकटेश अय्यर ने हालांकि मोटी रकम मिलने के बावजूद घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रखा है और मध्य प्रदेश के लिए उन्होंने बेहतरीन अंदाज में मोहम्मद शमी की बंगाल टीम के सामने जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT
शमी की टीम ने बनाए 189 रन
सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें मोहम्मद शमी बंगाल की टीम से खेलते नजर आए. बंगाल के लिए बल्लेबाजी में सबसे अधिक 16 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 37 रन शाहबाज अहमद ने बनाए. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट पर 189 रन का टोटल बनाया. मध्य प्रदेश के लिए सबसे अधिक चार विकेट शिवम शुक्ला ने झटके.
रजत पाटीदार का गरजा बल्ला
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश के लिए रजत पाटीदार ने एक जीवनदान मिलने के बाद 40 गेंद में छह चौके से 68 रन बनाए. जबकि 33 गेंद में 5 चौके और दो छक्के से सुभ्रांशु सेनापति ने 50 रन की पारी खेली. जिससे एमपी की टीम को आखिरी दो ओवर में 22 रन की दरकार थी और क्रीज पर वेंकटेश अय्यर व हरप्रीत सिंह भाटिया खेल रहे थे. शमी ने 19वें ओवर में सिर्फ 9 रन दिए. इसके बाद आखिरी ओवर में एमपी की टीम को 6 गेंद में 13 रन की दरकार बची थी.
वेंकटेश अय्यर ने जड़ा विजयी चौका
पहली दो गेंद पर बंगाल के तेज गेंदबाज कनिष्क सेठ के सामने हरप्रीत सिंह ने दो चौके जड़े. इसके बाद सिंगल लिया. अय्यर ने स्ट्राइक पर आते ही चौथी गेंद पर चौका जड़ा और मध्य प्रदेश की टीम को मैच जिता दिया. जिससे एमपी की टीम ने 19.4 ओवरों में 4 विकेट पर 190 रन बनाने के साथ छह विकेट से जीत दर्ज की. जबकि अय्यर 9 गेंद में एक चौके से 13 रन और हरप्रीत 11 गेंद में तीन चौके से 21 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें :-
WPL Auction 2025 : IPL के बाद कब होगा वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन का आगाज? सामने आई बड़ी अपडेट