ADVERTISEMENT
GST on IPL Tickets: स्टेडियम जाकर इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के मैच देखना अब महंगा हो गया है. 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों के तहत आईपीएल और इसी तरह के अन्य खेल आयोजनों के टिकटों पर अब 28 फीसदी की बजाय 40 फीसदी जीएसटी लगेगी. GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीस सितंबर को इसकी जानकारी दी. जीएसटी दरों में हुए बदलाव के बाद कई चीजें सस्ती हुई हैं तो कुछ महंगी भी हो गई हैं, जिसमें आईपीएल मैच शामिल है. इस भारी उछाल के कारण आईपीएल टिकट्स भी लग्जरी सामानों के साथ सबसे ऊंचे जीएसटी स्लैब में आ गए हैं, जिससे फैंस के जेबों पर काफी असर पड़ेगा.
Asia Cup 2025 : एशिया कप T20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले ये तीन धुरंधर, इस बार टूर्नामेंट से जानिये क्यों हैं बाहर ?
पुराने जीएसटी दरों के तहत 1000 रुपये की आईपीएल टिकट पर 28 फीसदी जीएसटी लगता था, जिससे एक हजार के टिकट की कुल कीमत 1280 हो जाती थी. नए 40 फीसदी दर के साथ अब उसी एक हजार रुपये वाली टिकट की कीमत 1400 रुपये हो जाएगी. यानी पहले के मुकाबले अब हर 1000 रुपये वाली कीमत पर 120 रुपये और ज्यादा देने होंगे.
नई जीएसटी दर के बाद आईपीएल टिकट्स की कीमत में बदलाव
- 500 रुपये की कीमत वाला टिकट अब 640 रुपये की बजाय 700 रुपये का हो गया है. यानी 60 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
- 1000 रुपये की टिकट अब 1280 की बजाय 1400 रुपये में मिलेगा. यानी 120 रुपये बढ़े हैं.
- 2000 रुपये वाली आईपीएल टिकट के लिए अब 2560 की बजाय 2800 रुपये खर्च करने होंगे. यानी 240 बढ़ गए हैं.
आईपीएल लग्जरी एक्टिविटी
आईपीएल की टिकट्स की कीमत कैटेगरी के अनुसार होती है और हर कैटेगरी की टिकट्स पर फैंस को 40 फीसदी ही जीएसटी देनी होगी. नई टैक्स व्यवस्था ने आईपीएल देखना एक लग्जरी एक्टिविटी माना है. आईपीएल की टिकटों को लग्जरी या गैर जरूरी चीजों में शामिल किया गया. इसीलिए नए जीएसटी स्लैब में इसे 40 फीसदी के सबसे ऊंचे स्लैब में रखा गया हैं. हालांकि आम क्रिकेट मैचों पर अभी भी 18 फीसदी जीएसटी ही लागू रहेगा. यानी ये बदलाव सिर्फ प्रीमियम स्पोर्ट्स इवेंट्स के लिए है.
एशिया कप 2025 में नहीं मिली जगह तो दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में यशस्वी का बल्ला निकला खामोश, सिर्फ 4 रन बनाकर जानिये किस गेंदबाज का बने शिकार?
ADVERTISEMENT