Asia Cup 2025 : एशिया कप T20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले ये तीन धुरंधर, इस बार टूर्नामेंट से जानिये क्यों हैं बाहर ?

Asia Cup 2025 : एशिया कप T20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले ये तीन धुरंधर, इस बार टूर्नामेंट से जानिये क्यों हैं बाहर ?
एशिया कप के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

एशिया कप 2025 का 9 सितंबर से होगा आगाज

टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 का आगाज नै सितंबर से होना है और इसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी जल्द ही रवाना होने वाले हैं. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है और इसे अगले साल भारत में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी खेला जाना है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-3 खिलाड़ी इस बार क्यों बाहर हैं.

विराट कोहली

विराट कोहली ने साल 2016 से लेकर साल 2022 तक एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में कुल 10 मैच खेले और 85.80 की औसत से 429 रन अपने नाम किये. जिसमें एक टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी शामिल है. कोहली लेकिन पिछले साल ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. जिसके चलते वो इस बार टूर्नामेंट से बाहर हैं.

रिजवान

विराट कोहली के बाद पाकिस्तान के वनडे कप्तान रिजवान का नाम आता है. रिजवान ने साल 2022 में छह मैचों में 56.20 की औसत से 281 रन बनाए और वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 टीम से बाहर रखा है.

रोहित शर्मा

विराट कोहली और रिजवान के बाद टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा का नाम शामिल है. रोहित शर्मा ने साल 2016-22 तक नौ मैचों की नौ पारियों में 30.11 की औसत से 271 रन बनाए और तीसरे स्थान पर शामिल हैं. रोहित शर्मा भी लेकिन साल 2024 में कोहली के साथ टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं तो वह भी टीम इंडिया के लिए इस बार खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.