टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और महेंद्र सिंह धोनी के साल साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले इरफ़ान पठान इन दिनों सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड कर रहे थे. इरफ़ान पठान का पांच साल पुराना एक वीडियो वायरल हुआ और इसमें वह धोनी के हुक्का पीने के बारे में बात कर रहे थे. जिस पर फैंस उनके पीछे पड़ गए और आखिरकार इरफ़ान पठान को सामने आकर जवाब देना पड़ा.
इरफ़ान पठान ने धोनी को लेकर क्या कहा था ?
वहीं इरफ़ान पठान की बात करें तो पांच साल पहले उन्होंने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा था कि वह हुक्का पीने के शौक़ीन हैं. उन लोगों को ज्यादा महत्व देते हैं, जो उनका इसमें साथ देते हैं. इरफ़ान के इसी बयान को सोशल मीडिया में तमाम चीजों से जोड़कर देखा जा रहा है. कई फैंस कह रहे हैं कि इरफ़ान हुक्का नहीं बना पाते थे शायद इसलिए बाहर हो गए. वहीं जो भी खिलाड़ी धोनी के साथ ज्यादा खेले, उनको लेकर कहा जा रहा है कि वह धोनी के लिए हुक्का बनाने में एक्सपर्ट होंगे. इस तरह की तमाम चीजों के बीच इरफ़ान पठान ने अब सब कुछ साफ़ कर दिया.