क्या भुवनेश्वर कुमार दोबारा कभी भारत के लिए खेल पाएंगे? क्रिकेटर ने खुद दिया जवाब, बोले- सेलेक्टर्स...

क्या भुवनेश्वर कुमार दोबारा कभी भारत के लिए खेल पाएंगे? क्रिकेटर ने खुद दिया जवाब, बोले- सेलेक्टर्स...
गेंदबाजी के दौरान भुवनेश्वर कुमार

Story Highlights:

भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं

भुवी ने कहा कि सबकुछ सेलेक्टर्स पर निर्भर करता है

टीम इंडिया के स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम में वापसी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. भुवनेश्वर ने कहा कि इसका जवाब तो सेलेक्टर्स के पास है कि वो मुझे टीम में लेते हैं या नहीं. भुवी ने साल 2022 से भारत के लिए नहीं खेला है. उन्होंने जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबला खेला था. इसी साल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए आखिरी टी20 भी खेला था.

मैं नहीं रुकने वाला: भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर ने वनडे में 141 विकेट और टी20 में 91 विकेट लिए हैं. उन्हें पिछले साल की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस दौरान उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था. पेसर ने फ्रेंचाइज के लिए 14 मैचों में 17 विकेट लिए और टीम को पहला आईपीएल खिताब जीत दिलाने में मदद की.

भुवनेश्वर फिलहाल यूपी टी20 लीग में लखनऊ फालकन्स की कप्तानी कर रहे हैं. वो टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचा चुके हैं. ऐसे में टीम बुधवार को गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी. उन्होंने इस लीग में भी 9 विकेट लिए. पिछले साल कुमार 300 टी20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे. ये कारनामा उन्होंने सैयाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ किया था. कुमार के 90 विकेट टीम इंडिया की जर्सी में आए हैं. मेरठ के इस गेंदबाज ने चैंपियंस लीग टी20 मैच में साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए डेब्यू किया था. हालांकि इस मैच में उन्हें विकेट नहीं मिले थे.

'कहां लिखा है कि उप कप्तान का प्लेइंग 11 में होना जरूरी है', एशिया कप के चयन पर कमेंटेटर ने उठाए सवाल