'कहां लिखा है कि उप कप्तान का प्लेइंग 11 में होना जरूरी है', एशिया कप के चयन पर कमेंटेटर ने उठाए सवाल

'कहां लिखा है कि उप कप्तान का प्लेइंग 11 में होना जरूरी है', एशिया कप के चयन पर कमेंटेटर ने उठाए सवाल
शुभमन गिल और संजू सैमसन

Story Highlights:

दीप दासगुप्ता ने बड़ा बयान दिया है

उन्होंने कहा कि उप कप्तान होने का मतलब ये नहीं कि आपकी प्लेइंग 11 में जगह बनती है

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के लिए दुबई रवाना होने के लिए तैयार है. लेकिन अभी भी ये पक्का नहीं हो पाया है कि किन खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में एंट्री होगी. इसमें दो नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है. एक उप कप्तान शुभमन गिल और दूसरे विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन. लेकिन क्रिकेट एक्स्पर्ट्स का मानना है कि टीम में मेरिट के तौर पर खिलाड़ियों का चयन होना चाहिए न की सीनियरिटी को देखते हुए.

न्यूज18 हिंदी के साथ बातचीत में दीप दासगुप्ता ने कहा कि, टीम में मैच विनिंग खिलाड़ियों का होना जरूरी है. चाहे उप कप्तान ही बाहर क्यों न हो जाए. दीप दासगुप्ता से जब ये पूछा गया कि शुभमन गिल और संजू सैसमन में से किसे टीम में एंट्री मिलनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि, यहां हम दोनों को प्लेइंग 11 में ले सकते हैं लेकिन तिलक फिर तिलक वर्मा को बाहर रखना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि, दोनों का रिकॉर्ड नई गेंद से शानदार है. ऐसे में दोनों का टीम में होना फायदा का सौदा साबित हो सकता है.

दीप दासगुप्ता ने आगे कहा कि, भारत को यहां वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को दुबई और अबू धाबी में खिलाना चाहिए. इससे लोअर ऑर्डर मजबूत होगा. वहीं बुमराह और अर्शदीप के साथ अगर ये दो स्पिनर्स होंगे तो टीम काफी आक्रामक होगी.

एशिया कप के लिए दीप दासगुप्ता की प्लेइंग 11:

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह