जायसवाल ने गेंदबाजी में बरपाया कहर, 11 विकेट लेकर रोहित शर्मा की टीम पर कसा शिकंजा, शमी के भाई ने भी दिखाया दम

बंगाल से आने वाले तेज गेंदबाज सूरज सिंधु जायसवाल ने रोहित शर्मा वाली हरियाणा के खिलाफ जमकर कहर बरपाया. जायसवाल ने पहली पारी में छह विकेट झटके. जबकि इसके बाद दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

एक मैच के दौरान बंगाल की टीम के खिलाड़ी

एक मैच के दौरान बंगाल की टीम के खिलाड़ी

Highlights:

बंगाल से जायसवाल ने बरपाया कहर

जायसवाल ने झटके 11 विकेट

हरियाणा ने जीत के लिए दिया 369 का लक्ष्य

भारत में जारी घरेलू रणजी ट्रॉफी में बंगाल और हरियाणा के बीच मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. बंगाल से आने वाले तेज गेंदबाज सूरज सिंधु जायसवाल ने रोहित शर्मा वाली हरियाणा के खिलाफ जमकर कहर बरपाया. जायसवाल ने पहली पारी में छह विकेट झटके. जबकि इसके बाद दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लिया. इस तरह जायसवाल के नाम कुल 11 विकेट रहे और मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ ने भी दोनों पारी मिलाकर पांच विकेट अपने नाम किए. जिससे बंगाल को हरियाणा ने जीत के लिए 369 रनों का लक्ष्य दिया है.


जायसवाल ने छह विकेट लेकर बरपाया कहर


रणजी ट्रॉफी में बंगाल के कल्याणी मैदान में हरियाणा की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो जायसवाल ने कहर बरपाते हुए पहली पारी में छह विकेट झटके. जबकि शमी के भाई मोहम्मद कैफ ने दो विकेट चटकाए थे. इस तरह हरियाणा की टीम 157 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में बंगाल की टीम के बल्लेबाज भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और पहली पारी में 125 रन पर ही ढेर हो गए. हरियाणा के लिए सबसे अधिक छह विकेट अर्जुन ठकराल ने लिए. 

हरियाणा की दूसरी पारी में वापसी और जायसवाल ने खोला पंजा 


अब दूसरी पारी पारी में हरियाणा के बल्लेबाजों ने वापसी की लेकिन जायसवाल ने भी अपनी गेंदबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी. हरियाणा के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक 80 रन निशान सिंधु ने बनाए. जबकि 137 गेंद में नौ चौके से 72 रन हिमांशु राणा ने भी ठोके. जिससे हरियाणा की टीम ने दूसरी पारी में ऑलआउट होने तक 336 रन बनाए. जबकि जायसवाल ने पांच विकेट हॉल लिया और तीन विकेट शमी ने झटके. इस तरह हरियाणा की टीम ने तीसरे दिन बंगाल के जीत के लिए 369 रनों का लक्ष्य दिया. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share