अनुभवी घरेलू क्रिकेटर जलज सक्सेना ने नौ सीजन के बाद केरल से अलग होने का फैसला ले लिया है. ऑलराउंडर जलज सक्सेना केरल से नाता तोड़कर शनिवार को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन से पहले महाराष्ट्र में शामिल हो गए. सक्सेना ने केरल के लिए नौ सीजन खेले हैं. पीटीआई के अनुसार एक सोर्स ने पुष्टि की है कि 38 साल के सक्सेना इस सीजन में महाराष्ट्र में शामिल होने वाले दूसरे बड़े खिलाड़ी हैं. इससे पहले भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मुंबई से उनसे जुड़े थे.
ADVERTISEMENT
Asia Cup 2025: हार्दिक पंड्या बैटिंग से ज्यादा बॉलिंग की करते हैं ट्रेनिंग, अभिषेक नायर ने IND vs PAK मैच से पहले खोला राज, कहा- वह प्रैक्टिस तो बहुत करते हैं, मगर...
सक्सेना ने दिसंबर 2005 में मध्य प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2016 में केरल चले गए थे. सक्सेना ने चार दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके केरल की टीम से अलग होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि
अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करना कभी आसान नहीं होता, लेकिन आज मैं अपने दिल के करीब की एक बात साझा करना चाहता हूं. मैंने केरल की टीम के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है और यह विचार अभी भी अवास्तविक लगता है. यह कहते हुए गर्व और थोड़ा दर्द जैसी एक अजीब सी भावनाएं उमड़ती हैं. इतने सालों में इस टीम ने मुझे सिर्फ़ क्रिकेट से कहीं ज़्यादा दिया है. इसने मुझे भाई, दोस्त और एक ऐसा परिवार दिया है जो हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ खड़ा रहा.
मैंने इस सफर के लिए अपना खून, पसीना और आंसू अपना सब कुछ दे दिया है और बदले में इसने मुझे ऐसी यादें और रिश्ते दिए हैं जो ज़िंदगी भर रहेंगे.
जलज सक्सेना का करियर
सक्सेना ने 150 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14 शतकों और 34 अर्धशतकों के साथ 33.77 के औसत से 7060 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 34 बार पारी में पांच विकेट लेकर 484 विकेट लिए हैं. सक्सेना ने अपने लगभग दो दशक लंबे करियर में 109 लिस्ट ए और 73 टी20 मैच भी खेले हैं. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में, जहां फाइनल में विदर्भ ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर केरल को हराया था. उसमें वह टूर्नामेंट के इतिहास में 6000 रन और 400 विकेट का डबल हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन थे.
Asia cup 2025: ब्रोंको टेस्ट के बाद टीम इंडिया के लिए अब 'गोलकीपर ड्रिल', पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले क्यों पड़ी खास तैयारी की जरूरत?
ADVERTISEMENT