पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी टीम का ड्रामा खत्म नहीं हो रहा है. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेसन गिलेस्पी ने मौजूदा मुख्य कोच आकिब जावेद पर निशाना साधा है. गिलेस्पी को पिछले साल पाकिस्तान का रेड-बॉल हेड कोच बनाया गया था, लेकिन दो सीरीज में टीम को कोचिंग देने के बाद उन्होंने यह भूमिका छोड़ दी.
ADVERTISEMENT
भारत के 2011 विश्व कप विजेता हेड कोच गैरी कर्स्टन को व्हाइट-बॉल कोच के रूप में नामित किए जाने के बाद भी कुछ ठीक नहीं हुआ जिसके बाद दोनों ही विदेशी दिग्गजों ने अपना पद छोड़ दिया. उनका कार्यकाल गिलेस्पी से भी छोटा था, क्योंकि उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर टीम की कमान संभाली थी. लेकिन टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले, कर्स्टन ने भूमिका से इस्तीफा दे दिया.
गिलेस्पी ने जावेद को कहा जोकर
गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे के लिए कर्स्टन की जगह ली, जबकि जावेद ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लेकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभाली. हालांकि, पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीत दर्ज की, लेकिन 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम ने इतना घटिया प्रदर्शन किया कि अब फिर टीम पर फैंस निशाना साध रहे हैं.
बता दें कि न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम की घोषणा करते हुए, जावेद ने उनके खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान क्रिकेट प्रणाली में अस्थिरता को जिम्मेदार ठहराया और कोचिंग स्टाफ और चयन समिति में कई बदलावों की ओर इशारा किया. हालांकि, गिलेस्पी को जावेद की ये बातें पसंद नहीं आईं और उन्होंने अपने और कर्स्टन दोनों के जाने के लिए उन्हें ही दोषी ठहराया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने जावेद पर आरोप लगाया कि उन्होंने पद पाने के लिए दोनों पाकिस्तानी कोच को हल्के में लिया.
गिलेस्पी ने थ्रेड्स पर लिखा, "यह हास्यास्पद है. आकिब सभी फॉर्मेट में कोच बनने के लिए गैरी और मुझे पर्दे के पीछे से कमतर आंक रहे थे. वह एक जोकर हैं." जावेद ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान की हार के बाद अचानक पाकिस्तान टीम में एंट्री की और फिर मैनेजमेंट ने सबकुछ बदल दिया. जावेद को नई टीम का प्रमुख बनाया गया क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया कि कप्तान और कोच दोनों के पास अब वोटिंग अधिकार नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें:
बीसीसीआई उपाध्यक्ष न्यूजीलैंड- साउथ अफ्रीका का मैच देखने पहुंचे पाकिस्तान, PCB चीफ मोहसिन नकवी के साथ बैठकर चाय पीने का वीडियो वायरल