चैंपियंस ट्रॉफी में एक दिन पहले ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में जब ये दोनों देश आमने-सामने हुए तो कंगारुओं ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. भारत ने इस लीग में अब तक श्रीलंका, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को मात दी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शेन वाटसन और बेन डंक के तूफानी शतकों से 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 269 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम को इकलौती सफलता ऑस्ट्रेलियाई ओपनर शॉन मार्श के रूप में मिली जिन्हें 22 रनों के स्कोर पर पवन नेगी ने आउट किया.
डंक ने बनाए 132 रन तो वाटसन ने खेली 110 रनों की तूफानी पारी
इस दौरान जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान शेन वाटसन ने 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया वहीं बेन डंक ने तिहरे अंकों तक पहुंचने के लिए सिर्फ 43 गेंदों का सामना किया. डंक ने सिर्फ 53 गेंदों पर 10 छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए वहीं वाटसन ने 110 रनों की नाबाद पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 7 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें :-