जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी खुद से क्यों ठुकराई? रिपोर्ट में सामने आई अंदर की बात

आईपीएल 2025 सीजन के बीच रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो उनकी जगह अब टेस्ट टीम इंडिया कप्तान बनने से जसप्रीत बुमराह ने मना कर दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Rohit Sharma (L) chats with a teammate Jasprit Bumrah in this frame

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह नहीं करना चाहते कप्तानी

बुमराह की जगह अब लीडरशिप में कौन लेगा

आईपीएल 2025 सीजन के बीच जबसे रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. इसके बाद से टेस्ट टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा. इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. लेकिन रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम इंडिया का बनने में शुभमन गिल जहां सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं अब इंग्लिश मीडिया में रिपोर्ट छपी है कि बुमराह ने खुद से टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी को ठुकरा दिया और इसके पीछे का कारण भी बताया. 

बुमराह को लेकर क्या है मामला ?


स्काई स्पोर्ट्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को कप्तानी की रेस से बाहर रखा है. इसके पीछे की वजह उन्होंने अपने वर्कलोड को बताया है. बुमराह अपने वर्कलोड के चलते सभी टेस्ट मैच नहीं खेल सकते हैं. यही कारण रहा कि बुमराह ने टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी से खुद को दूर कर लिया है. 

बुमराह के हटने से कौन लेना उनकी जगह ?


मालुम हो कि रोहित शर्मा जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान थे. इस दौरान टेस्ट टीम इंडिया की उपकप्तानी जसप्रीत बुमराह के पास थी और उन्होंने दो टेस्ट मैचों में कप्तानी का भार भी संभाला था. लेकिन अब बुमराह ने खुद को कप्तानी की रेस से बाहर कर लिया है. जिससे शुभमन गिल का नाम कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहा है तो उपकप्तानी की रेस में ऋषभ पंत सबसे आगे चल रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. जिसमें टीम इंडिया नए टेस्ट कप्तान के साथ खेलती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share