भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2025-27 साइकिल के लिए जून के महीने से करेगी. इस दौरान भारत को सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर करनी है. भारत अब तक दो WTC फाइनल गंवा चुका है. इसमें पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. भारत ने साल 2007 से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. लेकिन टीम साल 2021-22 सीरीज के दौरान जीत के करीब पहुंच चुकी थी. टीम ने 2-1 से लीड ली. लेकिन कोरोना के चलते आखिरी टेस्ट को आगे समय के लिए बढ़ा दिया गया. एक साल बाद मैच हुआ जिसका नतीजा ये रहा कि सीरीज ड्रॉ पर खत्म हो गई.
ADVERTISEMENT
भारत के खिलाफ हमें छुपने के लिए भी जगह नहीं मिलेगी
इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हमारे पास छुपने के लिए कोई जगह नहीं होगी. इंग्लैंड को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और रिजल्ट लाना होगा. स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रूट ने कहा कि, हम अच्छी कंडीशन में हैं और भारतीय टीम हमारे खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है. आपको उस दौरान लगातार अच्छा खेल दिखाना होगा. आपको बार बार मैच विजेता पारी खेलनी होगी.
रोहित- विराट और बुमराह होंगे टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता
बता दें कि भारत को भी इंग्लैंड जाने से पहले टीम के भीतर काफी सुधार करने होंगे. टीम को अगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतनी है तो उसे अपने पुरानी कमियों को खत्म करना होगा. टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता यही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म में नहीं हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों पर खुद को बेस्ट देने का दबाव होगा. हालांकि अब तक ये भी साफ नहीं हो पाया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड दौरे के लिए जाएंगे या नहीं. लेकिन अगर दोनों इस दौरे पर जाते हैं तो दोनों के लिए ये आखिरी सीरीज साबित हो सकती है.
वहीं जसप्रीत बुमराह को भी सीरीज से ठीक पहले फिट होना होगा. बुमराह विदेशी पिचों पर टीम टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद वो टीम से बाहर हैं. बुमराह आईपीएल भी नहीं खेल रहे हैं और फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेहनत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: